home page

तेरी लत लग जागी पर Sapna Choudhary ने स्टेज पर मचाया गदर, तीखे एक्सप्रेशंस पर फिदा हो गया जनता का दिल

Sapna Choudhary : सपना चौधरी के डांस को इंजॉय करने का फैंस कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं, सपना चौधरी भी अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सपना चौधरी स्टेज पर जब झूम झूमकर नाचती हैं तो फैंस को क्रेजी कर देती हैं। उनके एक्सप्रेशंस देख फैंस का दिल धक धक करने लगता है। 

 | 
तेरी लत लग जागी पर Sapna Choudhary ने स्टेज पर मचाया गदर, तीखे एक्सप्रेशंस पर फिदा हो गया जनता का दिल

HR Breaking News (Sapna Choudhary) डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी के डांस की बदौलत ही वह इस मुकाम पर पहुंच गई हैं कि बच्चे से लेकर बूढ़ा तक उनके बारे में जानता है। सपना चौधरी का नाम आते ही डांस का जिक्र होता है तो डांस का नाम आते ही सपना चौधरी का।

 

 

 

अदाओं से बना लेती हैं पब्लिक को दीवाना


सपना चौधरी लंबे समय से डांस इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही हैं। सपना चौधरी के डांस में उनके एक्सप्रेशंस और अदाएं सबसे यूनिक होती हैं। इन्हीं अदाओं से वो लोगों को अपना दीवाना कर लेती हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। 

 


लटके झटके हैं कतई बवाल


सपना चौधरी डांस करते हुए पूरी स्टेज पर घूम घूम कर नाचती हैं। जब सपना चौधरी नाचती हैं तो पूरे स्टेज को नाप देती हैं। कभी उछल उछल कर अपने फिगर तो कभी झूम झूमकर अपनी कमर को हिलाती हुईं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सच में ही किसी डांसिंग क्वीन से कम नहीं लग रही हैं। 

 


तेरी लत लग जागी पर मचाया गदर


सपना चौधरी के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वह तेरी लत लग जागी गाने पर अपने लक को हिला रही हैं। सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary) से गदर मचा दिया है।

हैव्वी फिगर मटकाते हुए सपना चौधरी ने आंखों से ऐसे तीखे एक्सप्रेशंस दिए हैं कि जनता का दिल उन पर फिदा हो गया है। उनपर नोट वारने वालों की लाइन लग गई है। 


स्टेज से बहुत प्यार करती हैं सपना चौधरी 


अपने करियर की शुरुआत गांव की स्टेज से करने के बाद सपना चौधरी को खूब फेम मिला। वह रियलिटी शॉ से होते हुए बॉलीवुड और फिर कान्स अवॉर्ड शो तक गईं, लेकिन उन्होंने आज भी अपनी जड़ स्टेज को नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का कहना है कि स्टेज उनका पहला प्रेम है।

News Hub