home page

Sapna Choudhary Dance : घुंघरू पर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने दिखाई दिलकश अदाएं, वन टू वन लगाए ठुमके

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने अपने देसी अंदाज में फेस एक्सप्रेशन्स से फैंस के दिल जीत लिए। जब सपना चौधरी स्टेज पर डांस करने आती हैं तो युवा ही नहीं बूढ़े भी दिल हार बैठते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने डांस से माहौल को रंगीन बना देती है। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो पूरी एनर्जी के साथ मूव्स करती हैं, जिससे उनके डांस को देखने वालों में भी जोश भर जाता है। 
 | 
Sapna Choudhary Dance : घुंघरू पर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने दिखाई दिलकश अदाएं, किया जबरदस्त डांस

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। यह डांसिंग क्वीन जब अपने फेस एक्सप्रेशन्स के साथ डांस (sapna choudhary dance moves) करती हैं तो लोग इनके डांस पर दिल हार बैठते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस में खास बात उनके फेस एक्सप्रेशन और उनके गाने से मैच होते डांसिंग मूव्स है। जब सपना चौधरी डांस करती हैं तो गाने को वह साथ के साथ दोहराती रहती हैं, जिससे लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं।   

 

 

टाइट सूट में सपना ने किया शानदार डांस


सपना चौधरी के स्टेज पर डांस (sapna choudhary stage dance) को देखने के लिए लोग कई कई किलोमीटर से पहुंचते हैं, लेकिन ऐसा तो नहीं है कि रोजाना और हर जगह सपना चौधरी का शो हो जाए। इसलिए फैंस उनका डांस वीडियो के माध्यम से इंजॉय करते हैं।

 

 

 

सपना चौधरी के डांस मूव्स को देखने के लिए लोग उनको इंटरनेट पर सर्च करते हैं, इसी वजह से सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं। सपना चौधरी का इन दिनों एक वीडियो वायरल (sapna dance video) हो रहा है, जिसपर उनकी यूनिक अदाओं को दूखकर बूढ़े भी फैन हो गए है। डांस की दुनिया में क्वीन का खिताब हासिल कर चुकीं, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस के लाखों लोग दीवाने हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के बेहद सुदंर सूट में शानदार डांस किया है। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने एकसप्रेशंस और दिलकश अदाओं से लोगों के दिल को जीत लिया है। 

 

 

 

 


Sapna Choudhary करती हैं घंटों में लाखों की कमाई


सपना चौधरी किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कभी तीन हजार रुपये से स्टेज डांस की शुरूआत की थी, लेकिन लोगों ने सपना चौधरी को इतना प्यार दिया कि रागनी प्रोग्राम के आइटम सांग से निकलर सपना चौधरी के डांस के शो लगने लगे। सपना चौधरी के नाम से एक अलग ही डांस की विधा जानी जाने लगी।

 

उनके जैसा कोई भी स्टेप करता है तो बच्चा बच्चा भी बोल देता है कि सपना चौधरी का डांस कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की प्रसिद्धि इतनी है कि उनके घंटों के डांस शोज लाखों में बुक होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी एक स्टेज शो के 20 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।