home page

Sapna Choudhary Dance : 32 की उम्र में भी सपना चौधरी का वही जोश बरकार, लटके झटकों से लोगों को किया दीवाना

Sapna Choudhary Dance : डांस की दुनिया की क्वीन सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जब स्टेज पर सपना चौधरी आती हैं तो लोग अपने गमों को भूलकर केवल सपना चौधरी के डांस परफोर्मेंस को इंजॉय करते हैं। सपना चौधरी कई साल से डांस इंडस्ट्री में नंबर एक पर चल रही हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वही 21 वाला जोश दिखाया है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : 32 की उम्र में भी सपना चौधरी का वही जोश बरकार, लटके झटकों से लोगों को किया दीवाना

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी की डांस में क्लास ही अलग है। कुछ दिन सपना चौधरी स्टेज से दूर रही तो लोगों ने उनका डांस बहुत मिस किया और बाकी डांसर्स ने भी शायद राहत की सांस ली होगी के कंपटिशन खत्म हो गया। परंतु, जब सपना अब फिर से स्टेज पर आई हैं तो माहौल एकतरफा है। 

 

 


स्टेज पर हिला दिया हैव्वी फिगर
 

सपना चौधरी का एक डांस इन दिनों छा गया है, जिसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) स्टेज पर अपनी ही मस्ती में डांस करती दिख रही हैं। उनके डांस मूव्स को देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी ने इस डांस से दिखा दिया है कि ओल्ड ही गोल्ड है। उनका डांस पहले की तरह ही पूरी एनर्जी से भरा है। 

 


अदाएं दिखाई काफी निराली 
 

सपना चौधरी ने डांस करते हुए स्टेज पर काफी निराली अदाएं दिखाई हैं। उनका डांस देखकर फैंस क्रेजी होकर झूमने लगे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने टाइट फिटिंग के सूट में धर धर के ठुमके लगाए हैं। उनके डांस से वो फैंस खुशी से पागल हो गए जो उनके  नए शो का इंतजार कर रहे थे। 

 

32 की उम्र में भी वही जोश बरकरार
 

सपना चौधरी का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उनमें 32 की उम्र में भी वहीं चढ़ती जवानी का जोश दिखाई दे रहा है। उनके लटके झटके देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने डांस करते हुए फैंस को अपना बना लिया है। हरियाणवी गाने बिंडे पर किए गए सपना चौधरी के इस डांस को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं।

 

बॉलीवुड जाने के बाद भी नहीं छोड़ा स्टेज
 

सपना चौधरी ने डांस करते हुए ऐसे धांसु अंदाज में लटके झटके दिखाए हैं कि फैंस उनके स्टेज शो को ही पसंद करते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने गांव की स्टेज से बॉलीवुड तक का सफर तय किया, लेकिन स्टेज नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी का मानना है कि उनका पहला प्यार स्टेज ही है। 

News Hub