home page

Sapna Choudhary Dance : पहली बार सपना चौधरी ने इस डांस से हिलाया सिस्टम, बूढ़ों में भी आ गया जोश

Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है। उनका नाम बच्चे से लेकर बूढ़ा तक जानता है। कहीं भी डांस का नाम आता है तो सपना चौधरी का जिक्र जरूर आता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने अपने डांस से सिस्टम हिला रखा है। परंतु सपना चौधरी के डांस का सिस्टम कहां से पहली बार हिला, ये बहुत कम लोग जानते हैं। आइए हम आपको बताते हैं।

 | 
Sapna Choudhary Dance : पहली बार सपना चौधरी ने इस डांस से हिलाया सिस्टम, बूढ़ों में भी आ गया जोश

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी का डांस फैंस को दीवाना कर देता है। उनकी अदाएं काफी निराली हैं। वहीं, सपना चौधरी के डांस स्टेप्स किसी गाने पर फरमाई गई एक्टिंग की तरह ही हैं। सपना चौधरी जब नाचती हैं तो पूरा फ्लोर हिला देती हैं। 

 

 

सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं सपना


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को सोशल मीडिया सेंसेशन के नाम से भी जाना जाता है। जब भी सपना चौधरी स्टेज पर अपने हैव्वी फिगर को मटकाती हैं तो फैंस उनकी अदाएं देखकर दीवाने हो उठते हैं। सपना चौधरी डांस करते हुए लोगों को अपना मुरीद बना लेती हैं। 

पहले गायकी में मशहूर थीं सपना 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को शुरु से डांस में नहीं जाना जाता है। सपना चौधरी ने पिता की मौत के बाद एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर रागनी गानी शुरू की थी।

परंतु, हुआ ये कि एक दिन सपना चौधरी के कंधों पर डांस की जिम्मेदारी आ गई। बस यहीं से सपना चौधरी ने अपने डांस से सिस्टम हिलाना शुरू कर दिया। 

पहली बार इस डांस से हिलाया सिस्टम


सपना चौधरी का पहला डांस डाई लीटर दूध गाने पर था। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)ने हरियाणवी कलाकार झंडू के साथ डांस करके अपनी अदाओं को दिखाया था। यहां सपना चौधरी का डांस देखकर बूढ़ों में भी जोश आ गया। 

बढ़ गई सपना चौधरी के डांस की डिमांड


फिर क्या था, हर जगह सपना चौधरी के डांस की डिमांड बढ़ गई और देखते ही देखते सपना चौधरी इस मुकाम तक पहुंच गईं। सपना ने ऑर्केस्ट्रा ग्रुप छोड़ खुद के शो करने शुरू कर दिए।

फिर धीरे धीरे सपना चौधरी फेमस होती गईं और तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस करके तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)ने देश ही नहीं, दुनिया में नाम कमा लिया।  

रेड फरारी पर भी काटा बवाल


सपना चौधरी ने एक डांस रेड फरारी गाने पर भी किया। इस डांस को भी देशभर में पसंद किया गया। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)के डांस के साथ साथ हरियाणवी गानों का क्रेज भी देशभर में छाने लगा।  


तय किया बॉलीवुड तक का सफर, नहीं छोड़ी स्टेज


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने सिस्टम हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब उनको प्रसिद्धी मिली तो उनके पास बिग बॉस से कॉल आया।

बिग बॉस में भी सपना चौधरी को बहुत पसंद किया गया। यहां से सपना चौधरी ने बॉलीवुड में एंट्री भी की। परंतु, सपना चौधरी ने अपना देसी स्टेज कभी नहीं छोड़ा। 

News Hub