Sapna Choudhary Dance : झोल पिया ना सह पाऊंगी पर सपना चौधरी ने लगाए धुआंधार ठुमके, बूढ़े भी हुए जवान
Sapna Choudhary Dance :डांस की दुनिया में सोशल मीडिया सेंसेशन सपना चौधरी का जलवा कईं साल से कायम है। आज भी सपना चौधरी को चाहने वाले उनके डांस के लिए दूर-दूर तक टिकट लेकर उनका डांस शो देखने पहुंचते हैं। हालांकि आजकल सपना चौधरी के डांस शो कम हो गए हैं, लेकिन फिर भी उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे अलग अंदाज में डांस किया है, जिसको देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी खुद को देसी क्वीन भी मानती हैं। उनको यह नाम उनके चाहने वालों ने ही दिया है। सपना चौधरी अपने डांस के दौरान ऐसे ऐसे एक्सप्रेशंस देती हैं कि लोग उनको एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से भी जानने लगे हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। जिस वजह से सपना चौधरी को सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है जिस वजह से उनका डांस आते ही लोगों के बीच छा जाता है।
अदाओं से बनाती हैं दीवाना
सपना चौधरी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी की दिलकश अदाएं उनके डांस में चार चांद लगा देती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस में उनके एक्सप्रेशंस, उनके हाथों के इशारे और उनकी अदाएं लोगों को बहुत पसंद आती हैं। सपना चौधरी पब्लिक से कनेक्ट करके डांस करती हैं।
डांस पर हिलता है शरीर का अंग-अंग
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) जब स्टेज पर डांस करती हैं तो उनके शरीर का अंग अंग हिलता है। वह गाने के हिसाब से अपने डांस में एक्टिंग करते हुए दिखाई देती हैं। गाने की हर बीट पर वह अलग तरह से अपने शरीर को मटकाती हैं, जिसको देखकर फैंस पानी-पानी हो जाते हैं।
विदेश तक भी सपना चौधरी का डंका
सपना चौधरी केवल देश ही नहीं विदेश में भी फेमस हैं। उनके डांस को देखकर विदेश में भी लोग आनंद लेते हैं। उनके डांस की अदाएं काफी निराली होती हैं। बहुत सारे डांस वीडियो उनके करोड़ों लोग देख चुके हैं।
सपना चौधरी बोलीं- झोल पिया न सह पाऊंगी
सपना चौधरी का इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने झोल पिया ना सह पाऊंगी गाने पर डांस किया है। इसमें सपना चौधरी ने गजब का देसी डांस करते हुए लोगों को अपना दीवाना कर लिया है। सपना चौधरी ने 1-2-1 कमर हिलाकर स्टेज को हिला दिया है। उनके जोरदार ठुमके देखकर बूढ़े भी जवान हो गए हैं और छड़ी छोड़कर नाचने लगे हैं।
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) वीडियो को खूब प्यार दिया जा रहा है। उनके चाहने वाले लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि सपना चौधरी सदा से ही नंबर वन हैं और हरियाणवी डांस में तो इनका कोई तोड़ ही नहीं है।
अफसर बनना चाहती थीं सपना, बन गईं डांसर
सपना चौधरी बचपन में अच्छा पढ़ लिखती थी। सपना चौधरी पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके जब वह 13 साल की थी तो पिता का साया सिर से उठ गया। जिसके बाद घर की जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ गईं।
सपना चौधरी ने अपना घर चलाने के लिए मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और फिर गाने से शुरुआत कर सपना चौधरी डांसर बन गईं और आज देश ही नहीं विदेशों में भी उनको जाना जाता है।