home page

Sapna Choudhary Dance : 3100 रुपये स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लिए लेती हैं इतनी फीस

Sapna Choudhary Dance : आज के समय में सपना चौधरी काफी पॉपुलर डांसर बन गई है। आज के सयम में सपना चौधरी एक एक डांस (Sapna Choudhary) शो को करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जिस दौरान सपना सिर्फ 3100 रुपये चार्ज करती थी। आइए जानते हैं सपना चौधरी की नेटवर्थ समेत कई अन्य जानकारी के बारे में।
 | 
Sapna Choudhary Dance : 3100 रुपये स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लिए लेती हैं इतनी फीस

HR Breaking News - (Sapna Choudhary)। सपना चौधरी के नाम का डंका दुनिया के हर कोने में बजता है। सपना चौधरी के डांस को देखना आज के समय में फैंस काफी पसंद करते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) आज के समय में काफी पॉपुलर हो गई हैं। ये सिर्फ एक शो करने के लिए ही लाखों रुपये चार्ज करती हैं। अपनी मेहतन के दम पर आज ये काफी लग्जिरियस लाइफस्टाइल जी रही हैं।


बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम-


हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी को अआज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। कभी आम लोगों की तरह जिंदगी जीने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage show fees) अपने डांस के शौक के चलते बड़ा नाम कमाने में कामयाब रहीं हैं। इसके बाद उन्हें बिग बॉस जैसे शो में भी काम किया है। ये बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर्स भी कर चुकी हैं।

दुनिया के हर कोने में हो चुकी हैं पॉपुलर-


सपना चौधरी को शुरू से ही डांस का शौक था। समय के साथ उन्होंने इस शौक को अपना पेशा बना लिया है। धीरे-धीरे वो डांस से हरियाणा (Haryanvi dance) में पॉपुलर होने लग गई, फिर देशभर में उनके डांस वीडियो वायरल होने लग गए। लोग उन्हें पहचानने लगे और वो एक जाना-माना नाम बनकर सामने आ गई। शोहरत के साथ ही सपना की दौलत में भी लगातार इजाफा होने लग गया है। कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना (Sapna choudhary First Satge Show Fees) आज एक स्टेज शो करने के लिए 25 से 30 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।


ऐसा रहा है सपना का बचपन-


सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा (Sapna Choudhary Birthplace) के रोहतक में हुआ था। उनका सपना पुलिस इंस्पेक्टर बनने का था, लेकिन काफी छोटी उम्र में ही उनके पिता से साया उठ गया। महज 13 साल की छोटी उम्र में उनके कंधों पर परिवार (Sapna Choudhary Family) की जिम्मेदारी आ गई थी। ऐसे में उन्होंने डांस करना ही जारी रखा। करियर के शुरुआती दिनों में सपना को स्टेज शो के लिए 3100 रुपये तक दिए जाते थे।


आज एक शो के लिए करती हैं इतना चार्ज-


कभी एक शो के लिए महज 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी रिुपोर्ट्स के अनुसार अब एक शो से लाखों रुपये कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Stage performance) के लिए 25 से तीस लाख रुपये की भारी भरकम फीस वसूली करती है। वहीं दो से तीन घंटे तक के छोटे इवेंट के लिए सपना तीन लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।


इतनी प्रॉपर्टी की मालकिन है सपना-


सपना चौधरी की कमाई का जरिया स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा म्यूजिक वीडियो, आइटम नंबर्स आदि करना भी है। सपना आज एक लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणवी डांसर की नेट वर्थ (Sapna Choudhary Networth) 50 करोड़ रुपये है। वहीं उनके पास ऑडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।