Sapna Choudhary ने देसी ठुमकों से लूट ली महफिल, लोग बोले- तेरी लत लग जागी
Sapna Choudhary : सपना चौधरी की मदहोश कर देने वाली अदाओं की पब्लिक दीवानी है। उनके डांस को देखकर लोग अपना दिल हार बैठे हैं। जब सपना चौधरी डांस करना शुरू करती हैं तो उनके एक से बढ़कर एक ठुमके पब्लिक को दीवानी बना देते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhar Video) का हसीन डांस फैंस को बहुत पसंद आता है। उनका एक और डांस वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सपना चौधरी की धुन पर ही लोग नाचने लगे हैं।

HR Breaking News (Sapna ka dance) सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी आज के समय में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। इनको बच्चों से लेकर बूढ़ा तक जानता है।
बॉलीवुड तक सपना चौधरी (Sapna Choudhar Dance Ka Dance) का डंका बजता है, लेकिन सपना चौधरी का देसी डांस लोगों की पहली पसंद है। उनके एक देसी अंदाज में किए गए डांस का वीडियो वायरल हो गया है।
झलक पाने के लिए इंतजार करते हैं लोग
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) की झलक पाने के लिए लोग इंतजार करते हैं। जब सपना चौधरी स्टेज पर चढ़ती हैं तो लोग बेताब होकर उनके डांस को देखते हैं।
सपना चौधरी भी अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती और अपने फैंस को खुश कर देती हैं। सपना चौधरी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार डांस करती हैं। जिससे लोगों के दिल खिल उठते हैं।
लोगों के हिला दिए दिलों के तार
सपना चौधरी ने एक ऐसा डांस (Sapna Choudhary ka Dance) किया है, जिससे लोगों के दिलों के तार हिल गए हैं। सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में यह डांस किया है। डांस करते हुए सपना चौधरी ने अपना देसी अंदाज दिखाया है।
स्टेज पर अपने हैव्वी हैव्वी ठुमकों को मटकाते हुए सपना चौधरी पब्लिक को अपना दीवाना कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका यह डांस वायरल हो रहा है।
देसी ठुमकों से लूट ली महफिल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Fees) ने अपने देसी ठुमकों से महफिल को लूट लिया है। लोग उनके डांस को देखकर कह रहे हैं कि तेरी लत लग जागी। दरअसल सपना चौधरी तेरी लत लग जागी गाने पर ही डांस कर रही हैं।
यह डांस उनका बहुत हिट हो गया है। इस डांस को देखकर पब्लिक भी साथ में नाचने लगी है। बूढ़ों में भी जोश आ गया है।
सपना चौधरी की फीस जान कर रह जाओगे हैरान
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhar Dance Fees) की फीस हजारों नहीं लाखों रुपए में है। कभी 3100 रुपए से डांस की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी आज अपने एक डांस के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं।
मीडिया में रिपोर्ट हैं कि सपना चौधरी एक स्टेज शो के लिए 20 से 50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं, लेकिन सपना चौधरी जब नाचती हैं तो पूरा पैसा वसूल करा देती हैं।