Sapna Choudhary Dance : रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी ने लगाए हैव्वी हैव्वी ठुमके, माहौल भी कर दिया रंगीन
Sapna Choudhary Dance : डांस इंडस्ट्री की देसी क्वीन सपना चौधरी फिर से अपने पुराने अंदाज में आ गई हैं। सपना चौधरी ने रंगीन लाइटों में ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि माहौल ही रंगीन हो गया है। सपना चौधरी का डांस काफी फेमस है। उनके डांस को देखकर लोग साथ में झूमने लगे हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका डांस देश ही नहीं विदेशों तक फेमस है। सपना चौधरी कान्स जैसे अवॉर्ड शो तक में पहुंच चुकी हैं। अपने स्टेज डांस के बल पर ही सपना चौधरी ने इतना कुछ पाया है। उनका डांस देखने के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
स्टेज पर दर्शकों के साथ कनेक्ट करते हुए नाची सपना चौधरी
डांसिंग क्वनी सपना चौधरी ने स्टेज से लोगों को अपनी आंखों के इशारे से अपने साथ कनेक्ट कर लिया है। सपना चौधरी हर लाइन पर अलग तरह का स्टेप कर रही हैं। उनके डांस (Sapna Choudhary Dance) को देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। सपना चौधरी के डांस में यूनिक एक्सप्रेशंस के साथ देसी अदाएं दिख रही हैं।
लोग बनाने लगे वीडियो
सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary Dance) लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वह सपना चौधरी के डांस को लाइव देखते-देखते अपने फोन में वीडियो बना रहे हैं। लोग उनके डांस को भविष्य में इंजॉय करने के लिए अपने फोन में संजोकर रख रहे हैं। सपना चौधरी ने इस डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
रंगीन लाइटों के बीच सपना ने लगाए हैवी हैवी ठुमके
सपना चौधरी ने रंगीन लाइटों के बीच हैवी हैवी ठुमके लगाए हैं। सपना चौधरी ने नशीले नैन गाने पर डांस करते हुए माहौल को रंगीन कर दिया है। उनके डांस (Sapna Choudhary Dance) की अदाएं काफी यूनिक हैं। उनके डांस को देखकर लोग साथ में नाच रहे हैं। लोगों ने उन पर नोटों की भी बारिश कर दी है।
गांव के स्टेज से ही बनाया सपना ने करियर
सपना चौधरी ने गांव के स्टेज से ही डांस की शुरुआत की और इसी में अपना करियर बनाया। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) की काफी आलोचना भी हुई लेकिन उनके डांस को लोगों ने पसंद भी खूब किया। इसी में सपना चौधरी ने इतना बड़ा नाम कमाया है।