Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने शरीरतोड़ डांस से बढ़ा दी लोगों की हार्ट बीट, लपेटे पर लगाए ठुमके
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई साल से डांस इंडस्ट्री में नंबर एक पर चल रही सपना चौधरी आज भी पहले नंबर पर ही काबिज हैं। सपना चौधरी के हर डांस को लोग पसंद करते हैं। सपना चौधरी किसी भी डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) डांसिंग क्वीन और देसी क्वीन के नाम से जानी जानें वाली सपना चौधरी अपने यूनिक एक्सप्रेशंस से लोगों के दिलों को लूट लेती है।
भरी महफिल में जब सपना चौधरी के ठुमके चालू होते हैं तो लोग अपने दिल को नहीं रोक पाते हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर लोग साथ में नाचना शुरू कर देते हैं।
स्टेज पर हिला दिया अंग अंग
सपना चौधरी का एक डांस (Sapna Choudhary Dance) वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने स्टेज पर अपने शरीर का अंग अंग हिला दिया है। सपना चौधरी ने गजब के लटके झटके दिखाए हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर लोग साथ में नाच रहे हैं।
यूनिक एक्सप्रेशंस से पब्लिक को बनाया दीवाना
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) करते हुए यूनिक्स एक्सप्रेशन से पब्लिक को दीवाना बना दिया है। पब्लिक उनके डांस को देखकर साथ में नाच रही है। लोग डांस करते हुए प्यारे-प्यारे इशारों को देखकर हैरान रह गए हैं। सपना चौधरी के डांस में काफी प्यारी अदाएं दिखाई दे रही हैं।
शरीरतोड़ डांस ने बढ़ा दी हार्टबीट
सपना चौधरी ने लपेट गाने पर यह डांस किया है। सपना चौधरी ने अपने शरीर तोड़ डांस (Sapna Choudhary Dance) से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। लपेटे पर सपना चौधरी ने गजब के ठुमके लगाए हैं।
सपना चौधरी अपने बदन को पूरी एनर्जी के साथ हिला रही हैं। स्टेज पर सपना चौधरी ने उछल-उछलकर डांस करते हुए स्टेज को हिला दिया है।
इस गाने से हुई प्रसिद्ध सपना
वैसे तो सपना चौधरी का पहला ही डांस फेमस हो गया था, परंतु उनको देशभर में फेमस होने में थोड़ा समय लगा। सपना चौधरी का सबसे पहला डांस जो देश भर में छा गया देश ही नहीं विदेशों तक भी देखा गया।
वह तेरी आंख्या का यो काजल पर किया गया था। उनके यह डांसिंग (Sapna Choudhary Dance) स्टेप्स तो लोगों ने अपने डांस के दौरान भी कॉपी किए हैं।