home page

Sapna Choudhary Dance : तू चीज लाजवाब पर सपना ने वन टू वन हिलाई कमर, डांस देख फैंस फिदा

Sapna Dance Video : सपना चौधरी ने स्टेज डांस में आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इनके डांस को देखकर लोग फिदा हो जाते हैं। इस समय वायरल (Sapna Choudhary viral Dance) हो रहे गाने पर सपना के डांस को देखकर फैंस का दिल मचल रहा है। गाने पर डांस करते हुए सपना चौधरी वन टू वन कमर हिला रही हैं। इनके ठुमकों को देखकर बूढ़ों में भी जवानी वाला जोश आ गया है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : तू चीज लाजवाब पर सपना ने वन टू वन हिलाई कमर, डांस देख फैंस फिदा

HR Breaking News : (haryanvi stage dance) हरियाणा ही नहीं, दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में सपना के नाम और डांस (haryanvi dance video) का डंका बजता है। आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता ही रहता है। फैंस इनके डांस पर जमकर प्यार लुटाते हैं। हरियाणवी के सबसे पॉपुलर गाने 'तू चीज लाजवाब' पर कई डांसर्स ने जलवा दिखाया है लेकिन सपना के डांस का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज सपना (sapna ka dance) किसी परिचय की मोहताज नहीं रही हैं। सोशल मीडिया पर इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। 

RC Upadhyay ने लटके झटकों से बांधा समा, बूढ़े भी भरने लगे आहें

इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा डांस वीडियो-


हरियाणा की डांसिंग क्ववीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary songs ) के गाने व डांस इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं। ' तू चीज लाजवाब' गाने (tu cheej lajwab) पर सपना की लचकती कमर को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है। इस गाने पर सपना न हैव्वी ठुमकों की बरसात करके पूरा स्टेज ही हिला डाला है । सपना के डांस स्टेप लोगों के दिलों पर बिजली गिरा रहे हैं। उनका नया डांस वीडियो (sapna new dance video) सोशल मीडिया पर पारा गर्म कर रहा है। 

फैंस को भा रहा सपना का देसी अंदाज-


इस गाने में देसी अंदाज व लुक में सपना चौधरी (Sapna Choudhary old Dance ) और भी खूबसूरत लग रही हैं। उनका देसी अंदाज हर किसी को भा रहा है। वन टू वन कमर हिलाकर सपना चौधरी हर किसी को बेताब कर रही हैं। लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary  hit Dance ) सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहती हैं। इनकी दिलकश अदाएं फैंस को मदहोश करती नजर आ रही हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर बार बार देखा जा रहा है।


बिग बॉस से मिली थी बड़ी पहचान-


सपना चौधरी को सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी तब मिली जब ये टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (big boss me sapna chaudhary) में नजर आई थीं। इसके बाद तो सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर दिन फैंस के दिलों में बसती चली गई। आज इनके डांस (harynavi stage dance) के दुनिया के हर कोने में दीवाने हैं। सलवार सूट में सपना चौधरी ठुमके लगाती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हर बड़ी से बड़ी डांसर को पछाड़कर आज सपना चौधरी स्टार डांसर की लिस्ट में पहले नंबर पर शुमार हैं।