home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने नाच नाच हिला दी स्टेज, फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हरियाणवी डांस की दुनिया में सपना सबसे फेमस डांसर है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सोशल मीडिया पर आए दिन सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल होते नजर आ जाते हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने नाच नाच हिला दी स्टेज, फैंस हुए दीवाने 

HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance)। डांस की दुनिया में सपना चौधरी के डांस का अलग ही जलवा है। जब स्टेज पर सपना चौधरी ताबड़तोड़ ठुमके लगाना शुरू करती है तो फैंस दीवाने हो उठते हैं। सपना दिलकश अदओं से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर रही है। 

लोगों को सपना ने बना दिया दीवाना - 


 
सपना चौधरी का स्टेज डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) लोगों को काफी पसंद आता है। वह डांस करती हैं तो हजारों की संख्या में लोग उनका डांस देखने के लिए पहुंचते हैं। सपना चौधरी हमेशा अपने डांस में यूनिक मूव्स का तड़का लगाती हैं। उनका एनर्जेटिक डांस देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। 

लटके झटकों को ढाया कहर - 
 


सपना चौधरी ने लटके झटकों से कहर ढाह दिया है। हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) की धून पर सपना ने उछल उछल कर डांस किया है। सपना चौधरी ने इतनी एनर्जी देख बूढ़े भी झूमने लगे हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर फैंस की ओर प्यारे प्यारे इशारे किए हैं। 

डासं ने मचा दिया गदर - 


 
सपना चौधरी ने हरियाणा के फेमस गाने गदर पर जोरदार डांस (Sapna Choudhary Dance) किया है। उनके डांस को देख लोग दीवाने हो उठे हैं। सपना चौधरी ने मदमस्त अंदाज में डांस कर समा बांध दिया है। सपना के डांस को देखने के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

बॉलीवुड तक पहुंची, नहीं छोड़ा स्टेज

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। परंतु, सपना चौधरी ने स्टेज नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी के डांस में बहुत प्यारा अंदाज देखने को मिलता है। सपना चौधरी के स्टेज डांस को ही लोग ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए सपना चौधरी डांस की स्टेज को नहीं छोड़ना चाहती है।