Sapna Choudhary Dance : घूंघट निकाल सपना चौधरी ने लचकाया हैव्वी फिगर, दिखाए गजब मूव्स

HR Breaking News (Sapna Choudhary viral dance)। हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से देश-विदेशों में पहचान बना चुकी है। सपना चौधरी के गदर डांस के कारण उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी के डांस वीडियो (sapna dance videos) इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हे। सपना चौधरी ने अपने गजब के डांस से लोगों का दिल लूटा है।
सपना चौधरी चाहे किसी भी मुकाम तक पहुंची, लेकिन उन्होंने अभी तक स्टेज परफॉर्मेंस (sapna stage show) देना बंद नहीं किया। सपना चौधरी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी (Sapna choudhary Haryanvi Dance) के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए तरस जाते है। हाल में सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उनके फैन्स जमकर प्यार दे रहे है। सपना चौधरी का यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा सपना चौधरी का वीडियो
इन दिनो इंटरनेट पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के डांस मूव्स लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। सपना चौधरी का यह वीडियो (Sapna Choudhary Latest dance) काफी पुराना लग रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है। सपना चौधरी कभी घुंघट निकालती हैं तो कभी लोगों की ओर इशारा करती हैं, ऐसे मूव्स से दर्शक स्टेज से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
सपना ने डांस से स्टेज पर मचाया गदर
सपना चौधरी ने इस वायरल वीडियो (Sapna Choudhary stage video) में काच्चे कटा दूंगा हरियाणवी गाने पर गजब का डांस किया है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। सपना चौधरी (Sapna choudhary Hit dance) स्टेज पर ऐसे मस्त स्टेप्स कर रही है। वहां पर मौजूद दर्शक सपना के डांस से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे है। ऐसा लग रहा है कि सपना साथ के साथ गाना दोहरा भी रही हैं। उन्हें हर गाने के स्टेप्स और बोल याद हैं। वह गाने में अलग ही डांस का तड़का लगा रही हैं।
25 लाख में होता है सपना का एक स्टेज शो
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary profile) ने अपने करिअर की शुरुआत रागिनी के कार्यक्रम से की थी। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर विदेशों तक अपने डांस की पहचान बनाई है। शुरुआत में सपना चौधरी (sapna Choudhary dance Fees) एक डांस शो करने के लिए 2 से 5 हजार रुपये लेती थी। सपना चौधरी ने गांवों में देसी रागनी शोज में डांस परफोर्मेंस देनी शुरू की। उनके लोग ऐसे दीवाने हुए कि रागनी के बीच में उनकी झलक पाने को लोग चिल्लाने लगे। इसके बाद सपना के अलग से स्टेज शुरू हो गए। सपना अब घंटों के लाखों रुपये लेती हैं। जानकारी अनुसार सपना चौधरी का एक स्टेज शो 20 से 25 लाख रुपये में पड़ता है।