Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी को इस 4 मिनट के डांस से मिली दौलत और शौहरत, 22 की उम्र में ढ़हा दिया था कहर
Sapna Choudhary Dance : डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जानीं जाने वालीं सपना चौधरी का डांस फैंस को बहुत पसंद आता है। सपना चौधरी के जीवन में कई मौके ऐसे आए, जब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 22 की उम्र में सपना चौधरी ने ऐसा धांसू डांस किया कि 4 मिनट के डांस ने उनको नई पहचान दिला दी।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी ने मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी। उनके सिर से पिता का साया उठा तो उन्हें अफसर बनने के सपने को छोड़ना पड़ा और मनोरंजन की दुनिया में आ गईं।
सपना चौधरी ने एक ऑर्क्सट्रा ग्रुप को ज्वाइन किया और गायकी से अपनी शुरुआत की। यह सपना चौधरी के जीवन का पहला ट्रनिंग प्वाइंट था, जब घर की जिम्मेदारी आते ही अपने अफसर बनने के सपने को छोड़ सपना ने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा।
ऐसे हुई डांस में एंट्री
सपना चौधरी जिस रागनी शो में गायकी करती थीं, वहां मनोरंजन के लिए बीच बीच में डांस का जलवा भी दिखाया जाता था। एक दिन डांसिंग अदाकारां नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को यहां से डांस करने का ऑफर मिला।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने इसे एक जिम्मेदारी की तरह लिया और इतना जबरदस्त डांस किया कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और हर जगह उनके डांस की मांग की जाने लगी।
अलग से डांस शो कर दिए शुरू
सपना चौधरी का पहला डांस ढाई लीटर दूध गाने पर था, जिसे इतना पसंद किया गया कि सपना चौधरी दिनों दिन फेमस हो गई। इसके बाद सपना चौधरी ने अलग से अपने डांस (Sapna Choudhary Dance) शो शुरू कर दिए। परंतु, अभी प्रसिद्धी मिलनी और बाकी थी।
इस 4 मिनट के गाने ने बदल दी जिंदगी
सपना चौधरी ने फिर 22 साल की उम्र में ऐसा कहर ढ़ा देने वाला डांस किया कि उनकी जिंदगी ही बदल गई। सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने खरबूजे सी जवानी पर यह डांस किया। इस डांस को इतना पसंद किया गया कि यह डांस वीडियो देश विदेश तक वायरल हो गया। सपना चौधरी को इसी डांस से इतनी दौलत शौहरत और प्रसिद्धी मिली। इस 4 मिनट के डांस ने सपना को अलग ही नाम दे दिया।
गांव की स्टेज से बॉलीवुड तक का किया सफर
सपना चौधरी अपने डांस के बलबूते इतनी मशहूर हो गई कि उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हो गई। हर जगह सपना चौधरी के डांस की डिमांड बढ़ने लगी है। उनके डांस को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) ने गांव की स्टेज से यह सफर शुरू किया और इतनी पॉपुलर हो गई कि देश के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी सपना चौधरी को बुलाया गया, जहां से सपना चौधरी की प्रसिद्ध और ज्यादा बढ़ गई और सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया।