Sapna Choudhary dance : सपना चौधरी ने उछल-उछलकर लगाए ठुमकें, फैंस भरने लगे आहें
Sapna choudhary hit dance : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (harynavi Dancer Sapna choudhary) अपने डांस का धमाल पूरे विश्व में मचा रही है। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर देश-विदेशों में पहचान बनाई है। सपना चौधरी के फैंस उनके डांस को काफी पसंद कर रहे है। इन दिनों सपना चौधरी एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी गजब का डांस कर रही है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary dance viral video)। सपना चौधरी को हरियाणा की डांस क्वीन (Dance queen sapna choudhary) के नाम से पहचाना जाता है। सपना चौधरी ने अपने डांस से हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने का काम किया है। सपना चौधरी के डांस प्रति लोगों में दीवानगी लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी स्टेज पर गजब (Sapna Choudhary Stage Dance) का डांस करती है। उनको देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना चौधरी के फैंस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
'ठेके आली गली में ' गाने पर मटकी सपना चौधरी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Haryanvi Dance) इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने 'ठेके आली गली में ' (Theke aali Gali me) पर गजब का डांस कर रही है। इस वीडियो सपना चौधरी अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रही है। सपना चौधरी के डांस की लोकप्रियता पूरे देश में हो चुकी है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लोग कई-कई किलोमीटर तक पहुंच जाते है।
यूट्यूब पर छाया सपना का डांस
डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल होते रहते है। इन दिनों सपना चौधरी यह वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। अपनी लचकती कमर और लाजवाब ठुमको से सपना चौधरी (Sapna choudhary Hit Dance) ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। हाल ही में डांसर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लग रहा है। वैसे तो सपना चौधरी की हर वीडियो और फोटो पर लाखों व्यूज के साथ ढेरों कमेंट्स भी आ जाते हैं लेकिन बात की जाए इस डांस वीडियो की तो इसने कुछ अलग ही तहलका (Latest Haryanvi dance) मचा रखा है।
सपना चौधरी के डांस शो की फीस
हरियाणवी डांसिंग स्टार सपना चौधरी (Dancing Star Sapna Choudhary) ने अपने करिअर की शुरुआत रागिनी कार्यक्रम से की थी। सपना चौधरी ने मजबूरी में स्टेज डांस की शुरुआत की थी। सपना चौधरी स्टेज पर डांस (Latest Haryanvi Sapna Chaudhary dance) के दौरान लोगों को अपनी अदाओं से पागल कर देती है। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम आज यह मुकाम हासिल किया है। आज सपना चौधरी एक डांस शो करने के 20 से 25 लाख तक रुपये लेती है।