Sapna Choudhary Dance : सलवार सुट पहन सपना चौधरी ने मटकाया फिगर, अदाएं देख बेकाबू हुए फैंस

HR Breaking News : (haryanvi dance video) आज के समय में सपना चौधरी के डांस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। सपना चौधरी के लटके-झटकों को देख हर कोई मदहोश हो जाता है। आए दिन सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के नए पुराने डांस वीडियो (Sapna Choudhary Hit Dance) बवाल मचाते नजर आते हैं।
अपनी यूनिक डांस स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देनी वाली सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो लोगों के दिलों पर छुरियां चला रहा है। हरियाणवी गानों पर अपने गदर डांस से हर जगह छाप छोड़ने वाली सपना चौधरी इस डांस वीडियो (sapna chaudhary new dance video) में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टेज पर सपना चौधरी के डांस को देख बूढे़ भी जोश में आ जाते हैं।
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अब सपना चौधरी के डांस का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी का फुर्तिला डांस फैंस के सर चढ़ बोल रहा है। सपना चौधरी स्टेज पर अपने डांस मूव्स (sapna chaudhary Dance Video) व लटके-झटके से फैंस को थिरकने पर मजबूर कर रही है।
ठुमकों से हिला डाला स्टेज
सपना चौधरी इस हरियाणवी गाने पर डांस (haryanvi dance) करते हुए जोर-जोर से अपने फिगर को लचका रही हैं। उनके डांस मूव्ज हर किसी को नजरें गड़ाने पर मजबूर कर रहे हैं। लोग बिना पलक झपके टकटकी लगाकर वीडियो को देखने पर मजबूर हैं।
जब सपना स्टेज (sapna ka stage dance) पर डांस करते हुए अपने फेस एक्सप्रेशंस दिखाते हुए नैनों के तीर चलाती हैं तो लोगों के दिल छलनी हो जाते हैं। 'बिंड़े सान्ग हरियाणवी' (Binde) गाने पर डांस करते हुए भी उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
एक घंटे स्टेज शो की इतनी फीस लेती है सपना
कभी हरियाणवी रागनी गायन से अपने करियर की शुरुआत करने वाल सपना चौधरी (sapna chaudhary story)आज दुनिया के कोने कोने में अपने डांस के लिए जानी जाती हैं।
हरियाणवी गानों पर डांस (new haryanvi dance) का नया ट्रेंड शुरू करने वाली सपना चौधरी अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में स्टार डांसर बन चुकी हैं। अब इनकी गिनती बड़ी सेलिब्रिटी में की जाती है और सबसे महंगी स्टेज डांसर (stage dancer sapna) के रूप में पॉपुलर भी हो चुकी हैं।
ये अब एक घंटे की ही लाखों में फीस चार्ज करती हैं, पहले एक स्टेज प्रोग्राम के लिए महज 3000 या 3100 रुपये (sapna chaudhary fees)ही इनको मिलते थे। अपनी प्रतिभा व संघर्ष से सपना पूरी दुनिया में छा गई हैं।