home page

Sapna Choudhary Dance : खुले बाल और टाइट सूट में सपना चौधरी ने ताबड़तोड़ ठुमकों से लूट लिया लोगो का दिल

Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। सपना चौधरी डांस की दुनिया में टॉप पर चल रही हैं। जब भी बात देसी हरियाणवी डांस की होती है तो पहला नाम सपना चौधरी का लिया जाता है। सपना चौधरी स्टेज पर ऐसी ऐसी अदाएं दिखाती हैं कि लोग दीवाने होने लगते हैं। उनका आउटफिट भी बहुत प्यारा होता है। सोशल मिडिया पर भी सपना चौधरी के डांस का दबदबा बना हुआ है।
 | 
Sapna Choudhary Dance : खुले बाल और टाइट सूट में सपना चौधरी ने ताबड़तोड़ ठुमकों से लूट लिया लोगो का दिल

HR Breaking News : (Haryanvi Dance) हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी (sapna choudhary dance) ने अपने डांस से देशभर में नाम कमा लिया है। वैसे तो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बहुत सारी अदाकाराएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। परंतु, सपना चौधरी जैसा डांस शायद की कोई डांसर कर पाती है। सपना चौधरी के डांस में उनकी खूबसूरती चार चांद लगा देती है। सपना चौधरी स्टेज पर जब नाचती हैं तो फैंस को अपना बना लेती हैं। 


इंटरनेट पर मचा दिया सपना ने बवाल


सपना चौधरी ने अपने डांस से सोशल मीडिया (sapna choudhary dance) पर बवाल मचा दिया है। हर रोज सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी ने नाच नाचकर स्टेज को हिला दिया है। हरियाणवी डांस में (Haryanvi Dance) सपना चौधरी की अदाओं का जादू चल रहा है। सपना चौधरी डांस से लोगों को दीवाना कर देती है।

खुले बाल और टाइट सूट में उड़ा दिया गर्दा


सपना चौधरी के डांस की अदाओं ने फैंस (sapna choudhary dance new) को दीवाना बना दिया है। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video) में सिजलिंग अदाओं को लेकर सपना चौधरी हमेशा चर्चा में रहती है। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक डांस विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सपना चौधरी Disco गाने पर खुले बालों में गजब का डांस किया है। 


स्टेज पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाकर (Sapna Choudhary Dance) गजब का डांस किया है। उनके डांस में गजब की अदाएं देखने को मिल रही है। वायरल हो रहे इस डांस विडियों में सपना चौधरी अपने ठुमकों से लोगो का दिल लूटती हुई नजर आ रही है। फैंस सपना चौधरी का डांस देखकर सिटि्टयां बजाने पर मजबूर हो रहे है।


सपना चौधरी के डांस को देखते ही फैंस शोर मचा रहे हैं। फैंस की भारी भीड़ भी सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस मूव्स  के साथ थिरक रही है।

वीडियो पर लग गया कमेंट्स का ढ़ेर 


वैसे तो सपना चौधरी के हर डांस विडियों लोगो (Sapna Choudhary Dance Hot) द्वारा काफी पसंद किए जाते है लेकिन इस विडियों पर लोग कुछ ज्यादा ही प्यार दिखा रहे है। वायरल हो रहे इस डांस विडियों में सपना चौधरी ने नाचते वक्त कुछ ऐसी अदाएं दिखाई है, जिसे देख फैंस उनके हुस्न के दीवाने हो गए हैं। वीडियो पर फैंस ने कमेंटस में सपना चौधरी (Haryanvi Dance Video) के लिए लव इमॉजी भेजकर अपना प्यार दिखाया है।

News Hub