Sapna Choudhary Dance : कट स्लीव्स सूट में सपना चौधरी ने लूट ली महफिल
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस के दीवानों के लिए उनका एक और डांस वीडियो सामने आया है। सपना चौधरी का ये अंदाज पहले आपने नहीं देखा होगा। टाइट फीटिंग के कट स्लीव्स सूट में सपना चौधरी ने गजब का फीगर मटकाया है। सपना चौधरी के डांस मुव्स को देख फैंस भी झूमने लगे हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर कुछ लोग तो सिटियां बजा रहे हैं।

Hr Breaking News (Sapna Choudhary Dance) : सपना चौधरी किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। वो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ही हैं, जिनके डांस वीडियोज की वजह से हरियाणवी गानों को भी देश में नई पहचान मिली है। सपना चौधरी के डांस मुव्स लोगों को संग में थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary new video) का फैन बेस भी इतना बड़ा है कि उनके शो में लोगों के पैर रखने की जगह नहीं रहती है।
बॉलिवुड में भी छाईं हैं सपना चौधरी
हरियाणवी गानों ही नहीं सपना चौधरी की दीवानगी बॉलीवुड (Bollywood) में भी है। डांसिंग क्वीन (dancing queen) ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। सपना चौधरी के वीडियोज में सपना चौधरी का अलग देसी अंदाज लोगों के दिलों पर छा रहा है।
Sapna Choudhary ने धर धर के लगाए ठुमके
सपना चौधरी (Sapna chaudhary) ने एक-एक स्टेप ये लोगों को अपना दीवाना बनाया है। वह धर धर के ठुमके लगा रही हैं। सपना के डांस (Sapna Choudhary Dance Video) को देखकर फैंस के दिल में भी नाचने का खुमार चढ़ रहा है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनके देसी मुव्स को देखने के लिए लोग स्टेज के समीप पहुंच रहे हैं।
तेरी आंख्या का यो काजल पर फैंस का लूटा दिल
सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल को जीतने का काम किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो में लोगों की भीड़ और उनका प्यार अलग से दिख रहा है।
तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aankha Ka Yo Kajal) गाने पर सपना चौधरी ने स्टेज पर जमकर बवाल काटा है। लेफ्ट राइट बदन को मटकाते हुए सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने दिल छू लिया है। उनका यह जबदस्त डांस वीडियो जमकर (Sapna Viral Video) देखा जा रहा है।
संघर्ष भरी रही है सपना चौधरी की जिंदगी
सपना का डांस जिस प्रकार से लोगों की पसंद बना है, उसी प्रकार से सपना की लाइफ स्टोरी (Sapna Choudhary story) भी लोगों के दिल को छू जाती है। छोटी उम्र में पिता का सर से साया उठने के बाद सपना ने घर चलाने के लिए डांस की इस दुनिया में मजबूरी में कदम रखा।
सपना चौधरी डांसर नहीं, बल्की कोई बढ़िया अफसर रैंक की नौकरी करना चाहती थी। कुछ साल तक तो उन्होंने डांस के साथ पढ़ाई को मैनेज किया, लेकिन बाद में घर चलाने के लिए उन्होंने पढ़ाई को छोड़ डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) को ही चुना। इसके बाद उन्होंने ऐसी मेहनत करी कि वह अब घंटों के लाखों रुपये चार्ज करती हैं। साल 2018 में सपना चौधरी गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले नामों में शामिल थी।