Sapna Choudhary Dance : तेरी आंख्या का काजल पर सपना चौधरी ने लूट ली महफिल, दिखया चढ़ती जवानी का जलवा
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस में यूनिक स्टेप्स उनको क्वीन बनाते हैं। उनके डांस में देसीपन उनको देसी क्वीन बनाता है। गोरी नागोरी हो या मुस्कान बेबी, सभी डांसर सपना को टक्कर देती नजर जरुर आईं, लेकिन सपना से आगे नहीं निकल पाई हैं। सपना चौधरी ही हैं, जिन्होंने स्टेज डांस को अलग मुकाम पर पहुंचाया है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के डांस में इतने हसीन मूव्स दिखाई देते हैं कि लोग उनके डांस को देखकर दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहतान नहीं रह गई हैं। उनका एक डांस वीडियो इन दिनों छाया हुआ है। सपना चौधरी ने डांस करते हुए प्यार भरे इशारे भी किए हैं।
दूर दूर से परफोर्मेंस देखने पहुंचे लोग
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने अपनी डांस की अदाओं से फैंस को दीवाना कर दिया है। उनके एक्सप्रेशंस काफी यूनिक दिख रहे हैं।
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्टेज शो को देखने के लिए दूर-दूर से उनके चाहने वाले उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचते हैं।
डांस वीडियो हो गया वायरल
सपना चौधरी को डांस की वजह से आज सब जानते हैं। उन्हें यह मुकाम लंबे संघर्ष के बाद मिला है। सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर में खूब नाम कमा लिया है। सपना चौधरी के कोई न कोइ डांस वीडियो रोजाना ही वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो उनका अब भी वायरल हो रहा है।
तेरी आंख्या का काजल पर लूट ली महफिल
सपना चौधरी ने अपने सुपर डूपर हिट डांसिंग गाने पर महफिल लूट ली है। तेती आंख्या का यो काजल गाने पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है। उनके जलवे को देखकर लोग साथ में झूम रहे हैं। सपना चौधरी ने बलखाती अदाएं दिखाते हुए वन टू वन कमर हिलाई है।
2 हजार से डांस की शुरुआत करने वाली सपना ने कमाया बड़ा नाम
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत गायकी से की थी। वहीं, डांस में सपना चौधरी की एंट्री इतेफाक से हुई थी। सुनने में आता है कि सपना चौधरी को पहले प्रोग्राम के महज 2 हजार रुपये के आसपास ही मिले थे। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस से अब बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।