home page

Sapna Choudhary Dance : छोरी धुआंधार पर सपना चौधरी लगाए हैव्वी हैव्वी ठुमके, पब्लिक में आ गई एनर्जी

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी जब अपने लक को मटकाती हैं तो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। सपना चौधरी का डांस देखकर फैंस में जोश आ जाता है। सपना चौधरी पूरी एनर्जी के साथ डांस करती हैं। सपना चौधरी के हैव्वी हैव्वी ठुमके देखकर लोगों में भी एनर्जी आ जाती है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने एक्सप्रेशंस के लिए जानी जाती हैं। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : छोरी धुआंधार पर सपना चौधरी लगाए हैव्वी हैव्वी ठुमके, पब्लिक में आ गई एनर्जी

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। जब सपना चौधरी स्टेज पर चढ़कर अपनी कमर लचकाती हैं तो फैंस भी सपना चौधरी के साथ झूमने को मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी का डांस फैंस के दिलों दिमाग पर छा जाता है। 

 


वन टू वन कमर हिलाकर फैंस को बनाया दीवाना


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जलवा देशभर में चल रहा है। हर तरफ आज के समय में सपना चौधरी का डांस छाया हुआ है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के स्टेज डांस के आगे बॉलीवुड की अदाकाराएं भी पानी भरती हैं। सपना चौधरी वन टू वन कमरिया हिलाकर फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं। 

 

 

छोरी धुआंधार पर सपना चौधरी लगाए हैव्वी हैव्वी ठुमके


सपना चौधीरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। उनका यह डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सपना चौधरी के डांस को दर्शक बिना पलके झपकाएं देख रहे हैं। सपना चौधरी ने छोरी धुआंधार पर हैव्वी हैव्वी ठुमके लगाए हैं। उनका यह डांस देखकर पब्लिक में भी एनर्जी आ गई है। 

 

एक्सप्रेशंस क्वीन की अदाएं देखकर लट्‌टू हुए फैन 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस में उनकी एनर्जी को देखकर फैसं लट्‌टू हो रहे हैं। सपना चौधरी ने टाइट सूट में काफी गजब का डांस किया है। सपना इस वीडियो में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन दे रही हैं। सपना चौधरी की इन अदाओं पर फैंस लट्‌टू हो रहे हैं। सपना चौधरी अपने हैव्वी फीगर को लचका कर हर किसी के पसीने छूड़ा रही हैं। सपना चौाधरी के ठुमकों की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं।

सपना चौधरी के डांस से फैंस सपना चौधरी के दीवाने हो चुके हैं। जब सपना चौधरी हवा में अपने ठुमके मटकाती हैं तो फैंस के दिलों पर यह सीधे जाकर लगते हैं। उनके हाल ही में वायरल वीडियो को फैसं खूब प्यार दे रहे हैं। कमेंट्स में सपना चौधरी के लिए लव इमौजी भेजकर फैंस अपना प्यार सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को दे रहे हैं। 


सपना चौधरी ने ऐसे रखा डांस की दुनिया में कदम
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) शुरू से ही डांस के लिए इतनीं प्रसिद्ध नहीं थी। सपना चौधरी तो वैसे भी अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था और 13 साल की सपना चौधरी के सिर से उनके पिता का साया उठ गया और सपना चौधरी के कंधों पर भार आ गया। सपना चौधरी ने घर की जिम्मेदारियों के लिए डांस की दुनिया में कदम रखा। 

News Hub