home page

Sapna Choudhary Dance : तू चीज लजवाब पर सपना चौधरी ने हिलाया हैव्वी फिगर, नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज

Sapna new dance video : अपने देसी अंदाज में डांस और दिलकश अदाओं से स्टेज पर गदर ढहाने वाली सपना चौधरी (sapna chaudhary hit dance) को डांसिंग क्ववीन के नाम से पहचाना जाने लगा है। अपने डांस के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सपना ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सबसे बड़ी पहचान बनाई है। इनका एक गाना इंटरनेट पर लोगों की नींद उड़ा रहा है। बेहद फेमस हरियाणवी गाने पर सपना ने अपना हैवी फिगर हिलाकर लोगों को पानी-पानी कर दिया है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : तू चीज लजवाब पर सपना चौधरी ने हिलाया हैव्वी फिगर

Hr Breaking News (sapna choudhary stage dance) : जब भी सपना चौधरी किसी गाने पर डांस करने के लिए स्टेज पर एंट्री करती हैं तो लोगों के दिलों के तार बज उठते हैं। कुछ ऐसा ही अंदाज एक गाने पर सपना चौधरी द्वारा किए डांस (sapna chaudhary dance) में देखने को मिल रहा है। 


सपना ने इस गाने पर जबरदस्त फुर्ती के साथ डांस करके हर पूरा स्टेज ही हिला डाला है। गाने के म्यूजिक पर सपना के थिरकते कदमों को देख फैंस भी इस गाने पर नाचने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

 

 

सपना चौधरी की मटकती कमर ने उड़ाई फैंस की नींद

 

सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'तू चीज लाजवाब' (Tu Cheez Lajawaab)पर गदर डांस कर फैंस की नींद उड़ा दी है। इस डांस वीडियो में लोग बार-बार सपना की मटकती कमर को देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इनके फैंस की तादात लाखें में है, जो इनके डांस के दीवाने हैं। 


सपना का हर डांस वीडियो (sapna chaudhary old dance) रिलीज होते ही सोशल मिडिया पर चुटकियों में वायरल हो जाता है। इनके डांस को देखने के बाद बूढ़ों में भी जोश आ जाता है और अक्सर फैंस इनके साथ डांस करने के लिए बेताब हो जाते हैं।

 

सपना के डांस पर फैंस हार बैठे दिल 

सपना चौधरी ने  देसी अंदाज में जोरदार कमर को हिलाकर डांस किया है। इस डांस वीडियो ने इनटरनेट पर किया पारा गरम किया हुआ है।  सपना के डांस करते वक्त किए जाने वाले दिलकश इशारे फैंस को पानी-पानी करने के लिए काफी हैं। हाल ही में इनके वायरल हुए डांस विडियो (sapna choudhary video) ने अनेक व्यूज पाकर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। 

Sapna Choudhary की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश


आज सपना चौधरी की जो लोकप्रियता है इसे हासिल करना सपना के लिए आसान नहीं था। सपना चौधरी जब 16-17 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं था। इस कारण घर की जिम्मेदारी सपना पर आ गई। 
सपना को डांस (sapna choudhary dance) का शौक शुरू से था। इसलिए उन्होंने स्टेज पर परफोर्म करना शुरू किया। शुरूआती दिनों में सपना चौधरी को 3100 रुपये मिलते थे। इसके बाद सपना की लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ती चली गई। सपना के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया। आज सपना चौधरी एक स्टेज शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं।