home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने फर्राटेदार कमर हिलाकर गिराई बिजलियां, हुई नोटों की बारिश

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस ने फैंस को दिवाना बना रखा है। आए दिन सपना चौधरी के डांस पर फैंस जमकर प्यार लूटाते नजर आते हैं। सपना चौधरी ने एक शो में फर्राटेदार कमर हिलाकर बिजलियां गिरा दी। उनके डांस को देखकर फैंस ने उनपर नोट वारने शुरू कर दिए। फैंस का यह प्यार देखकर सपना भी गदगद हो गईं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने फर्राटेदार कमर हिलाकर गिराई बिजलियां, हुई नोटों की बारिश

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके लटके झटकों के करोड़ों दीवाने हैं। सपना चौधरी जब अपनी अदाओं के साथ यूनिक डांस करती हैं तो फैंस दिल हार बैठते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) पर फैंस केवल दिल ही नहीं, उनके डांस शो में पैसे भी जमकर वारते हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। 

 

 

देशभर में छाए सपना चौधरी के जलवे
 

सपना चौधरी का जलवा केवल किसी शहर या राज्य तक सिमित नहीं है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग देशभर में है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के जलवे राजस्थान से लेकर विदेशों तक छाए हुए हैं। सपना चौधरी का डांस स्टेज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा भीड़ जोड़ देता है। 

 


सपना चौधरी के वीडियो हुए वायरल
 

सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो दर्शक झूम उठते हैं। उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह उनके स्टेज शो का एक वीडियो है जो छाया हुआ है। उनके डांस को दर्शक टकटकी लगाकर देख रहे हैं। हवा कसूती सै गाने पर सपना ने चुन्नी के साथ गजब का डांस किया है। 

 

 

जमकर कमर मटका रही हैं सपना चौधरी
 

सपना चौधरी इस वायरल डांस वीडियो में जमकर कमर मटकातीं दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट में सपना को प्यार दे रहे हैं और उनके लिए लव इमौजी भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर आते ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) का यह यूनिक डां छा गया है। सपना चौधरी स्टेज पर जमकर कमर मटकाती नजर आ रही हैं। 

 

सपना चौधरी ने वायरल डांस वीडियो में फिटिंग का टाइट सूट पहना हुआ है। इसमें सपना चौधरी ने अपनी कमर चलकाते हुए तहलका मचा दिया है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) गजब का डांस कर रही हैं। सपना चौधरी ने इस वायरल डांस वीडियो में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन दिए हैं।

 


आसान नहीं है सपना का डांसिंग क्वीन बनने का सफर
 

सपना चौधरी को आज डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा है। सपना चौधरी ने मजबूरी में डांस की दुनिया में कदम रखा और पढ़ाई छोड़नी पड़ी। छोटी उम्र में पिता के देहांत के बाद सपना के कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई थी। इसी के चलते सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने डांस के सफर को चुना और रातों को बसों में धक्के खाकर शोज किए। परंतु, मेहनत इतनी की कि आज डांस शो कहीं करवाए तो डांस शो कराने वाले ही गाड़ी भेजने को तैयार होगा।