sapna choudhary dance : बोले तेरे मीठे पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई कमर
Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन यू हीं नहीं कहा जाता। स्टेज से चाहे कितने ही दिन दूर रहे, लेकिन सपना चौधरी के डांस विडियोज (sapna ka dance) इंटरनेट पर कभी भी ट्रेंडिंग में आ जाते हैं। सपना चौधरी के डांस मूव्स की दुनिया दिवानी है। सपना चौधरी जब स्टेज पर कमर लचकाती है तो फैंस के दिल धड़क उठते हैं। सपना चौधरी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Hr Breaking News (Sapna Choudhary dance) : डांसिंग क्वीन सपना सपना चौधरी के ठुमकों ने फैंस के दिलों पर राज करा हुआ है। सपना चौधरी जब स्टेज (Sapna Choudhary Stage Dance) पर होती हैं तो उनकी अदाएं लोगों को अपने डांस का दीवाना बना देती हैं।
ये भी जानें : Sapna Choudhary : किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है सपना चौधरी की लव स्टोरी, खुद ने बताई सारी बात
सपना चौधरी के स्टेज शो के बारे में लोगों को पता चलता है तो वह दूर दूर से पहुंचते हैं। वहीं, इंटरनेट पर भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जलवा कायम है। उनके वीडियोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जबरदस्त डांस मूव्स ने बनाया दीवाना
सपना चौधरी की स्टेज पर अलग ही अदाएं होती हैं। जब वह वन टू वन कमर हिलाती हैं तो उनके डांस मुव्स (Dance Moves) की दूनिया दीवानी बन जाती है। सपना चौधरी के फेस एक्सप्रेशन भी सबसे अलग होते हैं। वायरल वीडियो में भी सपना चौधरी की अदाएं फैंस को झूमने पर मजबूर कर रही हैं।
ये भी जानें : bank holidays update : अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, जानिये कब से लागू होगा 2 दिन की छुट्टी वाला नियम
दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
सपना चौधरी के स्टेज पर डांस करते हुए फैंस भी बेकाबू हो रहे हैं। उनको देखने वाले भी झूमने को मजबूर हैं। बोल तेरे मीठे मीठे (Bol Tere Mithe Mithe) गाने पर सपना चौधरी ने ऐसी वन टू वन कमर हिलाई है कि दर्शकों के दिल के तार हिल गए। सपना चौधरी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोगों ने फोन में कैद किया सपना चौधरी का डांस
सपना चौधरी के बोल तेरे मीठे मीठे पर गजब के डांस (sapna ka dance) को फैंस फोन में कैद करते दिख रहे हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो धीरे-धीरे ठुमके मटकाने के बाद एक दम से हैवी फीगर को मटकाती हैं। सपना (Sapna Choudhary) के डांस मुव्स देखने लायक हैं। कोई नया देखकर भी सपना का दीवाना हो जाएगा।
पिंक क्लर के टाइट सूट में सपना ने डाया कहर
सपना चौधरी ने लड़कियों के फेवरेंट रंग कहे जाने वाले पिंक क्लर के टाइट सूट में गजब डांस से कहर ढह दिया। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को बुढ़े, बच्चे, जवान सब इंजाय कर रहे हैं। महिलाएं भी सपना चौधरी के डांस की दीवानी हैं और उनके डांस मुव्स को कॉपी करने का प्रयास करती हैं।
Sapna Choudhary की फीस है घंटों की लाखों रुपये
सपना चौधरी का नाम ऐसे ही नहीं बना है। सपना चौधरी ने छोटी उम्र से संघर्ष किया है। कभी स्टेज शो के सपना हजारों रुपये लेती थी तो आज के समय में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) घंटों के हिसाब से लाखों रुपये कमाती हैं। सपना चौधरी एक स्टेज शो के 20 से 30 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।