Sapna Choudhary Dance : काले सूट में सपना चौधरी ने घूंघट डाल किए ऐसे इशारे, पब्लिक हो गई लट्टू
Sapna Chaudhary : सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन का खिलाब उनके फैंस ने यू हीं नहीं दिया है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने यूनिट स्टाइल से देसी डांस करके अलग ही पहचान बना ली है। वह गाने की हर बीट पर अंग-अंग हिला देती हैं। सपना चौधरी जिस अलग अंदाज से फिगर को मटकाती हैं, पब्लिक लट्टू हो जाती है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) देसी अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना जिस अंदाज से डांस करती है वो लोगों को बहुत पसंद आता है। सपना के ठुमकों को देख लोग दिवाने हो उठते हैं। जब वह अलग अंदाज में कमर लचकाती हैं तो फैंस भी साथ में झूमने लगते हैं।
डांस से सपना ने करोड़ों लोगों को बनाया दीवाना
सपना चौधरी के ठुमकों पर करोड़ों लोग दिल वारते हैं। जब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) स्टेज पर अपनी अदाएं दिखाती है तो पहली बार उनका डांस देखने वाला भी उनका दीवाना हो जाता है। सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वह स्टेज पर आती हैं तो पैर रखने की जगह नहीं होती और उनके वीडियो को मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं। इससे पता लगता है कि सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।
सूट में लटके-झटके देख फैंस हो गए कायल
सपना चौधरी हरियाणावी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। सपना चौधरी का डांस देख फैंस दीवाने बन जाते हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) डांस की दुनिया में आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। सपना चौधरी देश ही नहीं, विदेशों में भी अपना डंका बजा चुकी हैं। सपना चौधरी जब टाइट सूट पहनकर लटके-झटके दिखाती हैं तो लोग टिकट लेकर बस उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच जाते हैं। सपना चौधरी के लटके झटकों पर फैंस पैसे भी वारते हैं।
सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उसे देखकर फैंस भी नाचने पर मजबूर हो गए हैं। सपना स्टेज पर हजारों की भीड़ के सामने अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं। टाइट सूट पहने बालों को स्टाइल में सेट करके सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ka Dance) ने घूंघट गाने पर उछल-उछल कर ठूमके लगाए हैं। सपना चौधरी ने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया।
डांस मूव्स से लोगों को किया मदहोश
सपना चौधरी ने हरियाणवी सूट में लपेटे गाने पर अपनी कमर को जबरदस्त मटकाया। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) के वीडियो में नजर आ रही है कि उनके डांस मूव्स लोगों को मदहोश करने का काम कर रहे हैं। सपना चौधरी के डांस के दीवाने सिर्फ जवान ही नहीं, बुढ़े, बच्चे भी हैं। सपना चौधरी के गानों पर फैंस गजब का डांस करते हैं।
सपना बनना चाहतीं थी पढ़-लिखकर अफसर
सपना चौधरी पढ़-लिखकर अफसर बनना चाहती थीं। उन्होंने मजबूरी में घर चलाने के लिए डांस की शुरुआत की। छोटी उम्र में पिता के देहांत के बाद सपना चौधरी (Sapna Chaudhary New Dance) के कंधों पर घर की जिम्मेदारियां आ गई। घर की जिम्मेदारी आई तो सपना चौधरी दिन में पढ़ाई करती और रात को स्टेज प्रोग्राम। इसके बाद उनकी पढ़ाई छुट गई और डांस की दुनिया में ही सपना चौधरी ने शानदार करियर बनाया।