home page

Sapna Choudhary Dance : सपना ने बैक टू बैक ठुमकों से माहौल किया रंगीन, लोग बोले- छोरी तनै धुमा ठा राख्या

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी अपने डांस की बदौलत बहुत मशहूर हो चुकी हैं। हर कोई सपना चौधरी की तरह फेम पाना चाहता है परंतु हर किसी को यहां फेम नहीं मिलती। डांस की दुनिया में भी बहुत सारी डांसर आईं लेकिन सपना चौधरी के सामने किसी डांसर का डांस नहीं टिक पाया। इन दिनों सपना चौधरी का एक ऐसा गजब का डांस वीडियो आया है जिसमें सपना ने धुआं उठा दिया है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने बैक टू बैक ठुमकों से माहौल किया रंगीन, लोग बोले- छोरी तनै धुमा ठा राख्या

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) गायक से डांसर बनीं सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों नहीं करोड़ों में है। सपना चौधरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सपना चौधरी के डांस शो का पता लगते ही हजारों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं। 

 

 

लोगों को बनाया स्माइल का दीवाना 
 

सपना चौधरी की स्माइल भी बहुत लाजवाब है। जब सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) नाचते हुए गजब के एक्सप्रेशंस देती हैं तो लोग उनकी स्माइल को देखते रह जाते हैं। लोग उनके डांस और एक्सप्रेशंस के दीवाने हैं। सपना चौधरी के डांस में काफी यूनिक स्टेप्स देखने को मिलते हैं। 

 

 

इंटरनेट पर बढ़ता जा रहा क्रेज 
 

सपना चौधरी का क्रेज इंटरनेट पर बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी खुद भी इंटरनेट पर एक्टिव रहती हैं और अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस में बहुत ही यूनिक एक्सप्रेशंस दिखाई देते हैं। 


बैक टू बैक ठुमकों से माहौल कर दिया रंगीन 
 

इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सामने आया है। इसमें सपना चौधरी ने बैक टू बैक ठुमके लगाकर माहौल को रंगीन कर दिया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने छोरी तन्नै धुमा सा ठा राख्या गाने पर यह डांस किया है।

उनके डांस को देख लोगों ने कमेंट किया की छोरी तन्नै तो सच में ही धुआं सा ठा राख्या है। सपना चौधरी ने अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी और फैंस ने भी उनको बहुत प्यार दिया है। 

स्टेज डांस से है सपना चौधरी को प्यार 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपनी डांस और फैन फॉलोइंग की बदौलत बॉलीवुड तक जा चुकी हैं, लेकिन उन्होंने स्टेज डांस को नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी का कहना है कि स्टेज उनका पहला प्यार है और वह स्टेज डांस को अपना सब कुछ मानती हैं। उन्हें यह सब कुछ स्टेज डांस की वजह से ही मिला है।

News Hub