home page

Sapna Choudhary Dance : मौका शौका पर सपना ने लगाए हाई वोल्टेज ठुमके, फैंस को किया पानी-पानी

haryanvi dance video : सपना चौधरी के ठुमकों को देखकर हर कोई पानी-पानी हो जाता है। स्टेज पर जब सपना चौधरी हैवी फिगर लचकाती हैं तो फैंस आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं। इस समय सपना चौधरी (sapna chaudhary viral dance)का एक डांस वीडियो लोगों की नींद उड़ा रहा है। इसमें सपना चौधरी अपने हाई वोल्टेज ठुमकों से फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। लोग बार-बार इस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
 
 | 
Sapna Choudhary Dance : मौका शौका पर सपना ने लगाए हाई वोल्टेज ठुमके, फैंस को किया पानी-पानी

HR Breaking News - (Sapna ka hit dance)। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सबसे अलग पहचान बना चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage dance) के डांस वीडियो हरदम वायरल होते ही रहते हैं। अपनी खूबसूरती और डांस के लिए फेमस सपना चौधरी के डांस मूव्ज के लाखों लोग दीवाने हैं। गजब की फिटनेस लिए सपना चौधरी देसी अंदाज में ठुमके मारती हैं तो बूढ़ों में भी जवानी लौट आती है। कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है इस समय वायरल (harynavi viral song) हो रहे एक डांस वीडियो में।

 

नशीली अदाओं और गदर डांस ने लूटा फैंस का दिल-

 


हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में ‘मौका शौका' (Moka Soka) गाना खूब पॉपुलर है। इस गाने पर सपना चौधरी का डांस इस समय इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने पर सपना (sapna new dance video) ने अपने ऐसे लटके झटके दिखाए हैं कि हर कोई उनके लचकते फिगर को देखकर पानी-पानी हो रहा है। नशीली अदाओं के साथ सपना चौधरी स्टेज पर ऐसा गदर डांस कर रही हैं कि लोग इस डांस वीडियो (sapna viral dance) से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो धूम मचाए हुए है।

सपना की खूबसूरती और डांस मूव्ज की जमकर तारीफ-


वायरल हो रहे गाने पर सपना का डांस (sapna old dance video) लोगों को क्रेजी कर रहा है। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। देसी क्वीन सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है, इस कारण इनके डांस वीडियो (haryanvi dance) पल भर में ही वायरल हो जाते हैं।

इनकी मदहोश कर देने वाली अदाओं को देखकर फैंस घायल हो जाते हैं। सपना केवल डांस ही नहीं, सिंगिंग में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। बॉलीवुड से लेकर विदेशों में भी सपना चौधरी अपने गदर डांस के कारण पॉपुलर हैं। सलमान खान भी इनके डांस की तारीफ कर चुके हैं। मौका शौका गाने पर किए गए डांस (Sapna Choudhary Dance Video) और सपना की खूबसूरती ही हर कोई तारीफ कर रहा है। 


आज करोड़ों में है सपना की नेटवर्थ - 


हरियाणवी रागिनियों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी (sapna chaudhary viral video) आज लग्जरी लाइफ जीती हैं। कभी 3000 रुपये में डांस प्रोग्राम करने वाली सपना आज एक घंटे के शो के ही लाखों रुपये चार्ज करती हैं। कड़े संघर्ष के बाद आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसमें सपना की लगन और मेहनत की सबसे बड़ी भूमिका रही है। ब्यूटी व डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस हो चुकी सपना चौधरी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। रागनियों के बाद जैसे ही ये स्टेज डांस (haryanvi stage dance) के फील्ड में उतरीं तो रातों-रात स्टार बन गई। आज इनकी नेटवर्थ (sapna ki networth) भी करोड़ों में है।