home page

Sapna Choudhary Dance : पुराने अंदाज में लौटी सपना, एनर्जेटिक परफोर्मेंस से हिला डाला स्टेज

Sapna Choudhary Latest Dance: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में डांस क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Dance Queen Sapna Choudhary) ने अपने करिअर की शुरुआत हरियाणा के छोटे-छोटे गांव में स्टेज डांस की थी। सपना चौधरी ने बहुत कम समय पर अपने डांस की धूम पूरे विश्व में मचाने का काम किया है। सपना चौधरी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल में सपना चौधरी अपने एक डांस वीडियो के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

 | 
Sapna Choudhary Dance :  पुराने अंदाज में लौटी सपना, एनर्जेटिक परफोर्मेंस से हिला डाला स्टेज

HR Breaking News (Sapna Choudhary old dance)। सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस (Sapna Choudhary Haryanvi dance) को अपनी मेहनत के दम पर पूरे विश्व में चमकाने का काम किया है। सपना चौधरी के डांस की झलक पाने (Sapna Choudhary Dance Craze) के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते है।

 

 

हाल में सपना चौधरी ने अपने डांस से पूरे विश्व में पहचान बनाने का काम किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Old Dance) की कातिलाना डांस अदाओं के कारण उनकी लोकप्रियता आसमान को छू रही है। सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर भी तहलका मचाते रहते है। सपना चौधरी के फैंस उनके वीडियो को बहुत प्यार देते है। 
 

सपना चौधरी ने फैंस के दम पर हासिल की स्टारडम


हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary profile)  ने अपने करिअर की शुरुआत हरियाणा की छोटे-छोटे गांवों में स्टेज डांस से की थी। सपना चौधरी को शुरुआती दिनों में लोग कम पसंद करते है। सपना चौधरी स्टेज (Sapna Choudhary Stage dance) पर अपने डांस के ऐसे लटके-झटके दिखाए कि बहुत कम समय में उनके फैंस की संख्या करोड़ों में पहुंच गई थी। उनके चाहने वालों की संख्या इतनी है कि बिग बॉस में से सपना (Sapna Choudhary in Big Boss) के लिए कॉल आया और वह बिग बॉस में गई। सपना  चौधरी ने बिग बॉस में सलमान खान के साथ मंच साझा किया था। 

 

सपना के डांस पर बूढ़ों ने उडाए नोट


हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Stage Dancer Sapna Choudhary ) के डांस का जलवा आज भी बरकरार है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना चौधरी हाल में वायरल (Sapna Choudhary Viral dance) हो रहे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।

इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस पर दिल हारते हुए वहां पर मौजूद दर्शक नोट उड़ाते हुए नजर आ रहे है। सपना के डांस को देखने के लिए लोग स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं।

 

सपना के ठुमकों ने लूटी महफिल


हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी अपने हिट डांस के कारण पूरे विश्व में मशहूर है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance steps)  की टक्कर में और कोई स्टेज डांसर नहीं है। सपना चौधरी के डांस वीडियो की टक्कर किसी अन्य स्टेज डांसर की वीडियो नहीं है। हाल में वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी  ने पक्के हरियाणा के गाने पर आग लगाने वाला परफोर्मेंस दिया है।

 
 

सपना चौधरी ने आर्थिक तंगी में की शुरुआत


स्टेज डांसर सपना चौधरी की (Sapna Choudhary journey) की मेहनत की कहानी काफी दिलचस्प है। सपना चौधरी ने स्टेज शोज से अपने करिअर की शुरुआत की थी। हरियाणवी रागनी (Sapna Choudhary Ragni) के आइटम सांग के डांस को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनके अलग से स्टेज शो लगने लगे। इसके बाद सपना का जलवा पूरे भारत में देखने को मिला। वह टीवी इंडस्ट्री के मसहूर रिएलिटी शॉ बिग बोस में गईं। वहीं बॉलीवुड में भी एंट्री की। सपना के डांस के दीवानों ने उन्हें कांन्स अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलते देखा।