home page

Sapna Choudhary Dance : इस गाने ने सपना चौधरी को बना दिया फेमस डांसर

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में क्रेजी छाई रहती है। उनके डांस का क्रेजीनेस आज भी पहले की तरह छाई हुई है। उनके सामने बहुत सारी डांसर (Sapna Choudhary Dance) आईं, लेकिन कोई टिक नहीं पाई। सपना चौधरी के डांस में अलग ही मजा लोगों को आता है। उनको इस डांस ने ही दौलत शौहरत दिलाई है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : इस गाने ने सपना चौधरी को बना दिया फेमस डांसर

HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance)। सपना चौधरी आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ka Dance) कुछ समय के गैप के बाद स्टेज पर वापिस आई हैं, हालांकि उनका क्रेज अब भी पहले की तरह ही बाकी है। सपना चौधरी को यह शौहरत और दौलत मिलने में काफी मेहनत करनी पड़ी है। इनके डांस का जाद देखकर फैंस बेताब हो रहे हैं और इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।


ऐसे की थी करियर की शुरुआत-


सपना चौधरी ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की थी। दरअसल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) तो एक अफसर बनना चाहती थी, लेकिन उनके सर से 13 साल की उम्र में ही पिता का साया उठ गया।


सपना चौधरी का भाई भी छोटा था। घर में और कोई कमाने वाला नहीं था, इसकी वजह से सपना चौधरी एक ओर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गई और वहीं से गायकी से अपनी शुरुआत करके सपना चौधरी (Sapna ka Dance) एक डांसर बन गईं। 


ये डांस वीडियो हुआ था वायरल-


सपना चौधरी की जिंदगी का बड़ा मौड़ उनका पहला डांस ही था। सपना चौधरी पहले डांस से ही हिट हो गई थी। हालांकि हरियाणवी रागनी कंपटीशन में बीच-बीच में डांस का तड़का लगाया जाता था।


इस वजह से डांसर स्टेज (Sapna Choudhary Stage Dance) पर नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई। सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध गाने पर जबरदस्त डांस करके लोगों का दिल जित लिया था। फैंस उनके डांस को देखते ही रह गए। इसके बाद उनके डांस (Sapna ka Dance) की डीमांड हर जगह होने लगी। 


इय गाने पर किया गदर डांस-


सपना चौधरी को उनके डांस (Sapna ka Dance) में काफी दौलत शोहरत मिली। सपना चौधरी को दौलत शोहरत दिलाने वाला डांस खरबूजे सी जवानी गाने पर किया गया था। उनके डांस का क्रेज लगातार बढ़ता चला गया। यहां से सपना चौधरी को देश ही नहीं दुनिया में भी पहचान मिली। 


यहां तक का सफर कर लिया है तय-


सपना चौधरी (Sapna Viral Dance) ने अपने डांस के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है। उनके डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता चला गया। सपना चौधरी ने पहले बिग बॉस तो फिर बॉलीवुड में दोस्ती के साइड इफेक्ट नाम की फिल्म की, लेकिन सपना चौधरी ने डांस नहीं छोड़ा।

News Hub