Sapna Choudhary First Dance : 5 लाख की भीड़ के सामने सपना चौधरी ने लगाए धुआंधार ठुमके, माहौल कर दिया गर्म
Sapna Choudhary First Dance : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। स्टेज पर नाचती हैं तो लोग उनके वीडियो बनाने शुरू कर देते हैं। सपना चौधरी कहीं भी जाती है तो उन्हें सेलिब्रिटी की तरह फैंस का प्यार मिलता है। सपना चौधरी रियल में ही एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। परंतु उन्होंने अब भी स्टेज को नहीं छोड़ा है। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने बहुत प्यारे अंदाज में डांस किया है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary First Dance) सपना चौधरी के डांस का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सपना चौधरी अब तो पहले से भी ज्यादा हसीन तरीके से अपने डांस मूव्स को फरमाती नजर आती हैं।
सपना चौधरी के डांस में अलग ही करारापन दिखता है। जिसकी वजह से फैंस उनको बहुत पसंद करते हैं। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है। यह 5 लाख की भीड़ के सामने सपना चौधरी ने फरमाया है।
ठुमकों से बना दिया माहौल
सपना चौधरी ने डांस में ठुमको से माहौल बना दिया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary First Dance) का यह डांस लोगों को इतना पसंद आया है कि लोगों ने उन पर नोटों की बारिश कर दी है।
सपना चौधरी के डांस को देखकर बूढ़े भी नाचने लगे हैं। हजारों नहीं लाखों की भीड़ में सपना चौधरी का यह डांस सुपर डुपर हिट हो गया है।
सपना चौधरी का पहला सुपरहिट डांस है यह
इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, यह सपना चौधरी का पहला हिट डांस है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary First Dance) ने टाइट सूट में माहौल को गर्म कर दिया है।
सपना चौधरी इतनी भीड़ के सामने बिना घबराए बिना थके ऐसा डांस कर रही हैं कि लोग देखते ही रह गए हैं। सपना चौधरी के डांस की एनर्जी को देखकर भी लोग हैरान रह गए हैं।
डांस के दौरान माहौल कर दिया ग्राम
सपना चौधरी ने 5 लाख की भीड़ के सामने सॉलिड बॉडी गाने पर यह डांस किया है। हालांकि वीडियो थोड़ा पुराना है। परंतु सपना चौधरी ने इसी डांस से काफी फेम पाया है। उन्हें इस डांस के बाद देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जाने लगा।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary First Dance) के इस डांस को आज भी लोग सर्च कर करके देख रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है। डांस में सपना चौधरी धुआंधार ठुमके लगा रही हैं।
कभी अफसर बनना चाहती थीं सपना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary First Dance) बचपन में पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी और पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थीं। परंतु हुआ यह की सिर से पिता का साया उठ गया और सपना चौधरी पर घर की जिम्मेदारी आ गई।
उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाई। सपना चौधरी ने इसके बाद मूडकर नहीं देखा और डांस में ही इतना बड़ा नाम कमाया कि आज वह किसी अफसर से कम नहीं है।