Sapna Choudhary Haryanvi Dance : 23 की उम्र में सपना ने इस डांस से मचाया तहलका, मिली दौलत और शौहरत
Sapna Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी को डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी ऐसे ही क्वीन नहीं बन गई हैं। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। देसी क्वीन सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक हिट डांस (Sapna Choudhary Hit Dance) किया है। इसके बाद सपना चौधरी इस मुकाम तक पहुंची है। सपना चौधरी की जिंदगी में इस डांस का अहम रोल रहा है। इसकी वजह से सपना चौधरी को दौलत और शौहरत मिली है। आईए जानते हैं कि मशहूर डांसर सपना चौधरी के जीवन के इस खास मोड़ के बारे में।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कहीं भी डांस शो ऑर्गेनाइज करना होता है तो लोग सपना चौधरी के डांस को प्रेफरेंस देते हैं।
आज के समय में सपना चौधरी (Sapna choudhary haryanvi dancer) नंबर एक पर हैं और कई साल से नंबर एक पर बनी हुई हैं। सपना चौधरी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और सपना चौधरी के कुछ डांस इसमें बहुत खास रहे हैं।
ऐसे किया करियर शुरू
सपना चौधरी ने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप (sapna choudhary ka first gana) के साथ जुड़कर रागनी गाने से की थी। सपना चौधरी दिल्ली में रहती थी। सपना चौधरी ने घर चलाने के लिए यह फैसला लिया।
सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था। 13 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठने के बाद सपना चौधरी के कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई, क्योंकि भाई भी छोटा था। इसी वजह से सपना चौधरी ने गाना गाने से शुरुआत की।
ऐसे बन गई डांसर
सपना चौधरी ने स्टेज पर खूब अच्छी रागनियां गाई हैं, लेकिन उनके अंदर डांस का टैलेंट भी छुपा था, यह किसी ने नहीं देखा था। इत्तेफाक से एक दिन रागनी कंपटीशन में डांस के लिए मुख्य अदाकारा नहीं पहुंची।
जहां सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को यह जिम्मेदारी दी गई और सपना चौधरी ने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि हर जगह सपना चौधरी के डांस की डिमांड की जाने लगी और सपना चौधरी रागनी गाने से डांस में शिफ्ट हो गई।
23 की उम्र में इस डांस ने दिलाई दौलत और शोहरत
सपना चौधरी ने 23 साल की उम्र में एक ऐसा हिट डांस किया जिसने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को देश ही नहीं विदेशों तक मशहूर कर दिया। सपना चौधरी ने खरबूजे सी जवानी गाने पर किया था।
उनका यह डांस वीडियो इतना देखा गया कि उस समय लोगों ने इस पर खूब डांसिंग वीडियो बनाए। सपना चौधरी को विदेशों तक जाना जाने लगा।
इसी डांस की वजह से सपना चौधरी को बिग बॉस और बॉलीवुड तक जाने का सौभाग्य मिला और यहीं से सपना चौधरी को बड़ा नाम कमाने के बाद दौलत और शोहरत मिली।
स्टेज डांस से करती है बहुत प्यार
सपना चौधरी को अपना स्टेज डांस (Sapna Choudhary ka stage dance) बहुत प्यारा है। सपना चौधरी बिग बॉस और बॉलीवुड तक पहुंची, लेकिन उन्होंने अपने स्टेज डांस को नहीं छोड़ा। सपना चौधरी का कहना है कि उनका पहला प्यार ही स्टेज डांस है। वह आज जिस भी मुकाम पर है उनके डांस के चाहने वालों में स्टेज डांस की वजह से ही है।