Sapna Choudhary Hit Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए फर्राटेदार ठुमके, बूढ़े भी हुए दीवाने

HR Breaking News (haryanvi Stage Dance)। हरियाणवी डांसर (sapna hit dance) सपना चौधरी अपने डांस के कारण भारत समेत विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है। सपना चौधरी के डांस के कारण उनकी लोकप्रियता निंरतर बढ़ रही है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Viral Dance) अपने स्टेज शो के दौरान ऐसे जबरदस्त ठुमकें लगाती है कि वहां पर मौजूद दर्शक उनके डांस के कायल हो जाते है। सपना चौधरी की एक झलक देखने के लिए इनके फैंस बेताब रहते हैं। इनके बेहतरीन डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।
'ना ओल्हा ना धाठा मारु' गाने पर थिरकी सपना चौधरी -
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी वीडियो (Sapna Choudhary Ke gane) अपने इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने 'ना ओल्हा ना धाठा मारु' गाने (Na olha Na Dhatta Maaru Song) पर गजब का डांस किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke dance video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral Dance Video) होता दिख रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी गजब के ठुमके लगा रही है। सपना चौधरी के डांस स्टेप्स को देखकर वहां पर मौजूद आहें भरने पर मजबूर हो गए।
सपना चौधरी के ठुमकों पर बूढ़ों ने बरसाए नोट
सपना चौधरी (sapna choudhary haryanvi dance) इस वायरल वीडियो में गजब का डांस कर रही है। सपना चौधरी के डांस को देखकर वहां पर मौजूद बूढ़े भी उनके ऊपर पैसों की बारिश करने पर मजबूर हो गए। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो काफी पुराना लग रहा है। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो (Haryanvi Viral Dance Video) पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके इस डांस वीडियो को बार-बार टकटकी लगाएं देख रहे हैं। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है।