Sapna Choudhary New Dance : एक तो फेस एक्सप्रेशन ऊपर से मोरनी सी चाल, सपना चौधरी ने लूट ली महफिल
Sapna Choudhary New Dance : सपना चौधरी के डांस को देखकर लोग दीवानों की तरह झूम उठे हैं। उनके डांस की अदाएं फैंस के दिलों को क्रेजी कर रही हैं। सपना चौधरी ने डांस करते हुए फैंस को अपना दीवाना कर लिया है। स्टेज पर डांस करतीं सपना चौधरी को देखकर फैंस दीवाने हो उठे हैं। उनका यह नया वीडियो इंटरनेट जगत में भूचाल मचा रहा है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance) सपना चौधरी को डांस इंडस्ट्री में देखी क्वीन और डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनके डांस की दीवानगी फैंस में इस कदर है कि कहीं भी उनका डांस शो हो, अगर पहुंच पाना मुमकिन है तो जरूर पहुंचते हैं। सपना चौधरी के डांस में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।
अदाएं ऐसी की बूढ़े भी हो गए जवान
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary New Dance) करने हुए बेहद दिलकश अदाएं दिखाई हैं। उनकी अदाएं ऐसी हैं कि बूढ़ों में भी जवानी का जोश छा गया है और छड़ी छोड़कर झूमना शुरू कर दिया है। उनके डांस को देखकर लोगों ने खूब नोट वारे हैं। सपना चौधरी ने भी भरपूर एनर्जी का जलवा दिखाया है।
लोगों को पसंद आया कमर मटकाना
सपना चौधरी ने सिर पर चुन्नी रखकर कमर को कभी लेफ्ट राइट तो कभी अपडाउन मटकाया है। दोनों हाथ कमर पर रखकर सपना चौधरी ने राउंड राउंड सेप में कमर घुमा थी है। इस दौरान सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) खूद भी अपने डांस को इंजॉय करती दिख रही हैं।
सपना चौधरी ने लूट ली महफिल
सपना चौधरी ने बजे रात के 12 गाने पर यह मदमस्त डांस (Sapna Choudhary New Dance) किया है। इस डांस में सपना चौधरी ने टाइट सूट में गजब के एक्सप्रेशंस देते हुए मोरनी सी चाल चलकर लोगों को अपना बना लिया है। उनके डांस में काफी यूनिक अंदाज दिख रहा है।
फिर स्टेज पर लौट आई हैं सपना
सपना चौधरी फिर से स्टेज पर लौट आई हैं। कुछ समय पहले सपना चौधरी ने बच्चे को जन्म दिया है। अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सपना चौधरी काफी दिन डांस (Sapna Choudhary New Dance) की दुनिया से दूर रही हैं। इसके बाद सपना फिर से स्टेज पर लौट आई हैं।