Sapna Choudhary New Dance : रंगीन लाइटों के बीच सपना ने माहौल भी कर दिया रंगीन, वीडियो बनाने लगे लोग

HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance) सपना चौधरी अपने यूनिक डांस के लिए जानीं जाती हैं। उनके यूनिक डांसिंग स्टाइल को लोग बहुत पसंद करते हैं। सपना चौधरी के डांस में अलग ही जलवा देखने को मिलता है। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो बहुत छाया हुआ है। सपना चौधरी डांस करते हुए फैंस को क्रेजी कर देती हैं।
भरपूर एनर्जी का दिखाया जलवा
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary New Dance) में बेहद दिलकश अदाएं देखने को मिलती हैं। उनकी अदाएं बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर रही हैं। बूढ़ों ने छड़ी छोड़कर झूमना शुरू कर दिया है। उनके डांस को देखकर लोगों ने खूब नोट वारे हैं। सपना चौधरी ने भी भरपूर एनर्जी का जलवा दिखाया है।
लेफ्ट राइट कभी अप डाउन मटकाई कमर
सपना चौधरी ने सिर पर चुन्नी रखकर कमर को कभी लेफ्ट राइट तो कभी अपडाउन मटकाया है। दोनों हाथ कमर पर रखकर सपना चौधरी ने राउंड राउंड सेप में कमर घुमा थी है। इस दौरान सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) खूद भी अपने डांस को इंजॉय करती दिख रही हैं।
रंगीन लाइटों में माहौल कर दिया रंगीन
सपना चौधरी का एक डांस वायरल हो रहा है। हरियाणवी गाने हिचकी पर डांस करते हुए रंगीन लाइटों में सपना चौधरी ने माहौल को रंगीन कर दिया है। उनके डांस को देखकर लोगों ने वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं। सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary New Dance) पुराने ही अंदाज में है। उनके डांस में काफी कड़क एक्सप्रेशंस दिख रहे हैं।
बॉलीवूड तक है सपना के डांस का जलवा
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद सपना चौधरी अपनी फैन फॉलाइंग की बदौलत बिग बॉस में बुलाई गई। सपना चौधरी पहली बार में नहीं, दूसरी बार बुलाने पर वहां पहुंची। बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद सपना चौधरी ने भोजपुरी सिनेमा में काम किया। सपना चौधरी बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं।