Sapna Choudhary New Dance : लपेटे घालै चोटी के पर सपना चौधरी ने स्लोली स्लोली लचकाई कमर, बूढ़ों में भी आ गया जोश
Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी को लोग डांसिंग सेंसेशन के रूप में जानते हैं। देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया डांस सामने आया है। सपना चौधरी ने शरीर को चरखी की तरह घुमा दिया है। सपना चौधरी ने अपने हैव्वी बदन को स्लोली स्लोली हिलाते हुए लोगों को बेकरार कर दिया है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी लंबे समस ये डांस इंडस्ट्री में टिकी हुई है। उनके डांस की अदाएं फैंस को बहुत पसंद आती हैं। सपना चौधरी लंबे समय से नंबर एक की पॉजिशन (Sapna Choudhary) पर हैं।
उनके हैव्वी ठुमकों का जब चरखा चलता है तो पब्लिक अपने गमों को भूलकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस को ही इंजॉय करती नजर आती है।
स्टेज पर दिखाई पूरी एनर्जी
सपना चौधरी ने डांस (Sapna ka Dance) करते हुए स्टेज का पूरा प्रयोग किया है। कभी उधर तो कभी इधर सपना चौधरी जुगनू की तरह चमचमाती घुम रही हैं। सपना चौधरी के डांस (dance) को देखकर फैंस हैरान भी है।
हैव्वी बदन के साथ इतनी एनर्जी देखकर पब्लिक उनकी तारीफ भी कर रही है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) के रंग में ही पब्लिक रंग गई है।
लोगों ने कर दी नोटों की बारिश
सपना चौधरी के डांस से पब्लिक खुश नजर आई है। लोगों ने हजारों रुपये सपना चौधरी के ठुमकों पर लुटा दिए हैं। सपना चौधरी ने भी पूरा पैसा वसूल परफोर्मेंस दिया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) के ठुमकों को देखकर बूढ़ों में भी जवानी छा गई है। पब्लिक डांसिंग अदाओं को देखकर साथ में झूम रही है।
लपेटे घालै चोटी के पर स्लोली स्लोली लचकाई कमर
सपना चौधरी का नया डांस लपेटे गालै चोटी (Lapete Song) के गाने पर आया है। सपना चौधरी ने इस डांस के दौरान स्लोली स्लोली कमर हिलाते हुए गजब के एक्सप्रेशंस दिए हैं। बीच बीच में एनर्जी का तड़का भी लगाया है।
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) करते हुए चोटी बनाई हुई है। सपना चौधरी ने ऐसी कमर लचकाई है कि बूढ़ों में भी जोश आ गया है।
ऐसे हुई सपना के करियर की शुरुआत
सपना चौधरी के डांस की तरह उनकी लाइफ स्टोरी (Sapna Choudhary Story) भी दिलचस्प है। दरअसल, सपना चौधरी को डांस करना पसंद था, लेकिन कभी उन्होंने इसे पेशे के रूप में नहीं देखा।
सपना चौधरी ने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया, जिसके बाद मजबूरी वस घर चलाने के लिए सपना चौधरी डांस इंडस्ट्री में आईं।