home page

Sapna Choudhary : बलम मेरे बाल ही लांबे ना पर सपना चौधरी ने मटकाया फिगर, एक्सप्रेशंस से फैन किए दीवाने

Sapna Choudhary : सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में स्टेज पर गजब की कमर लचकाकर फैंस के दिल में जगह बना ली। सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस ने सिट्टियां भी बजाई। फैंस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को देखकर तालियां बजाते नजर आए। सपना चौधरी ने स्टेज पर हैव्वी फीगर मटकाया। सपना चौधरी के एक्सप्रेशंस देख फैन्स दीवाने हो गए। 

 | 
Sapna Choudhary : बलम मेरे बाल ही लांबे ना पर सपना चौधरी ने मटकाया फिगर, एक्सप्रेशंस से फैन किए दीवाने

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी को देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। स्टेज पर टकटकी लगाकर फैंस सपना की ओर देख रहे हैं। सपना चौधरी भी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की चुस्ती फुर्ती देखकर फैंस में भी जोश भर गया है। सपना चौधरी ने अपने हैव्वी फिगर को कर्वी सेप में मटकाया है। 

 


लटके-झटके देख फैंस हुए बेकाबू


सपना चौधरी के इस स्टेज के डांस में को देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं। स्टेज के सामने खड़े फैंस सपना चौधरी के लटके-झटके देखकर बेकाबू हो गए हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस को देखने के लिए फैंस स्टेज के पास पहुंचने की होड में है और टकटकी लगाकर उनके डांस को देख रहे हैं। सपना चौधरी का यह अंदाज देख पहली ही बार में कोई भी दीवाना हो जाएगा। 

 


सपना चौधरी के डांस ने लोगों को किया दीवाना


सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके वीडियो में दिख रहा है कि फैंस भी सपना के साथ झूम रहे हैं। सपना चौधरी ने अपनी देसी अदाओं से लोगों के दिलों में जगह बना ली है और लोग उनके डांस के दीवाने हो गए हैं। 

 


बलम मेरे बाल ही लांबे ना पर मटकाया फिगर


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बलम मेरे बाल ही लांबे ना पर गजब फिगर मटकाया है। सपना चौधरी के एक्सप्रेशंस से फैन दीवाने हो गए हैं। सपना चौधरी ने टाइट सूट में स्लो स्लो स्टेप करते हुए, एकदम से पूरी एनर्जी के साथ डांस ठुमकों को मटकाया है। सपना चौधरी ने ऐसी मदमस्त अदाएं दिखाई की फैंस भी उनके दीवाने हो गए हैं। 

 


आसान नहीं रही है सपना चौधरी की यात्रा


सपना चौधरी के जीवन का सफर आसान नहीं रहा है। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। सपना चौधरी की जीवन यात्रा आसान नहीं रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पिता के देहांत के बाद मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी।

वह पहले रागनी गायिका के रूप में स्टेज पर आई और रातों को भी कठिन सफर किया। उस समय सपना चौधरी को एक डांस के कुछएक हजार रुपये मिलते थे। इसके बाद सपना चौधरी ने ऐसा यूनिक अंदाज दिखाया कि लोगों में सपना के डांस की ऐसी डिमांड बढ़ी की सपना चौधरी के डांस शो के रेट 20 लाख से 50 लाख रुपये तक हो चुके हैं।