Sapna Choudhary : पानी छलके पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई कमर, ठुमकों पर फैंस हुए फिदा
Sapna Choudhary :सपना चौधरी एक्शप्रेसन क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। जब सपना चौधरी स्टेज पर आती हैं तो अपने डांस के दम पर से फैंस के दिलों पर राज करती है। सपना (Sapna Choudhary) गजब की लुक्स देकर लोगों के साथ कनेक्ट करके डांस करती हैं। सपना चौधरी के ठुमकों पर फैंस दिल वारते हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary) : सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो फैंस बेताब होकर उनके डांस को देखते हैं। सपना चौधरी के लिए उनका फैन बेस बहुत मायने रखता है। सपना चौधरी का मानना है कि वह आज जो भी कुछ है, अपने फैन्स की ही बदौलत हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
सपना चौधरी के (Sapna Choudhary) के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ऐसे गदर डां किया है, जिसको लोग जमकर प्यार दे रहे हैं। रातों रात सपना चौधरी का डांस ट्रेंडिंग में आ गया और फैंस ने सपना चौधरी को कमेंट्स में भी भरपूर प्यार दिया है।
पानी छलके पर दिखाई अदाएं
सपना चौधरी ने स्टेज पर पानी छलके गाने पर अपनी अदाएं दिखाई है। सपना चौधरी ने हमेशा की तरह बहुत ही जबरदस्त डांस (Sapna Choudhary Dance) किया है। वह पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनको डांस करते देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है। सपना चौधरी ने टाइट सूट में अपनी कमर को वन टू वन हिलाकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
ठुमकों पर फिदा हो गई जनता
सपना चौधरी के इस डांस वीडियो (Sapna Dance Video) में दिख रहा है कि फैंस उनके ठुमके देखकर फिदा हो गए हैं। उनका यह डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वह भी साथ में झूमने लगे हैं। सपना चौधरी ने भी गाने के हर बोल पर अलग स्टेप कर फैंस के दिल को जीत लिया है। वह हर स्टेप पर अपने लक को हिला रही हैं।
सपना के नाम से बन गई डांस की अलग ही विधा
सपना चौधरी जिस तरीके से डांस करती है वो बाकी डांस से काफी यूनिक है। सपना (Sapna ka Dance) अपने शरीर के अंग अंग को अलग अलग बीट पर मटकाती हैं। इतना ही नहीं, गाने के साथ फेस एक्सप्रेशन्स भी गजब के देती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) जो डांस करती हैं वैसे तो वह नृत्य हरियाणा में महिलाओं के बीच किए जाने वाले नृत्य से मेल खाता है, लेकिन देशभर में इस डांस को सपना चौधरी के डांस के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नाम से ही एक डांस की विधा विकसित हो गई है।