Sapna Choudhary ने बोल तेरे मीठे मीठे गाने पर दिखाई निराली अदाएं, देख डोला फैंस का दिल
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं। इनके डांस की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है। सपना चौधरी की निराली अदाएं फैँस को खूब पसंद आती है। जब अदाकार स्टेज पर मटकना शुरू करती है तो फैंस के दिलों के तार हिला देती हैं। सपना चौधरी का देसी स्टाइल में डांस करना फैंस को दीवाना बनाता है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में जानी मानी डांसर और एक्ट्रेस हैं। इनके नाम का डंका दुनिया भर में बजता है। जब भी डांस का जिक्र होता है तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में सपना चौधरी का डांस आता है। कहीं भी स्टेज डांस करना होता है तो सबसे अधिक सपना चौधरी के डांस की डिमांड होती है बच्चे से लेकर बढ़ा तक सपना चौधरी के डांस का फेन है।
निराली अदाएं दिखाकर लूट ली महफिल -
सपना चौधरी की डांसिंग अदाएं बहुत निराली हैं। जब वह स्टेज पर डांस करते हुए अलग अलग स्टेप्स दिखाती है तो लोगों का भी नाचने का मन कर जाता है। उनका डांस लोगों का क्रेजी कर देता है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) गाने की बीट पर शरीर का अंग अंग हिला देती है। उनका हसीन डांस देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है।
टाइट सूट में मटक मटक कर किया डांस -
सोशल मीडिया पर इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने टाइट सूट सलवार पहन मटक मटक डांस किया है। उनके ठुमके लगाते देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है। सपना ने स्टेज पर पूरे जोश के साथ डांस किया है।
बोल तेरे मीठे मीठे पर किया गदर डांस -
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने हरियाणवी गाने बोल तेरे मीठे मीठे पर गजब का डांस दिखाया है। उनके डांस को देखकर फैंस झूमने लगे हैं। उनके डांस को देखने के बाद हर कोई बोल रहा है ऐसा गदर डांस पहले कभी नहीं देखा। सपना चौधरी ने फेमस एक्सप्रेशन से लोगों को मदहोश कर दिया है। सपना के प्यारे प्यारे इशारे लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। फैंस सपना चौधरी की तारीफ करते नहीं थक रहे हें।
स्टेज शो के लिए मोटी फीस लेती है सपना चौधरी -
एक समय था जब सपना चौधरी (Sapna Choudhary Satge Show Fees) ने 3100 रुपये में स्टेज करती थी। परंतु सपना ने अपने गदर डां से लोगों को ऐसा दीवाना बनाया है कि आज उनके डांस शो के लिए डिमांड होती है। उनके डांस का जलवा इतना है कि उनका मुंह मांगी रकम मिलती है। मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सपना चौधरी के एक डांस शो के लिए 20 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का चार्ज लगता है।