Sapna Choudhary ने उतार फेंकी चुन्नी, आधी रात को काटा गदर
Sapna Choudhary : अपने यूनिक डांस के लिए फेमस सपना चौधरी ने ऐसा गदर डांस किया है, जिसने फैंस को पानी पानी कर दिया है। सपना चौधरी ने डांस के दौरान चुन्नी उत्तार फेंकी और जगकर फिगर मटकाया। सपना चौधरी की अदाओं को देखकर फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई और बुजुर्गों में भी जवानी सा जोश आ गया है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी को देसी क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनका यह देसीपन उनके डांस में भी दिखता है। सूट सलवार में डांस करने वाली सपना अपने देसी अंदाज में जब बैली मटकाती है तो पहली बार देखने वाला भी सपना चौधरी का फैन हो जाता है। सपना चौधरी के फेस एक्सप्रेशन्स के तो फैंस कायल हैं। वह अपनी अदाओं से सबको दीवाना कर देती हैं।
इन दिनों हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने अलग ही एनर्जी में डांस किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की एनर्जी को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। सपना चौधरी के गदर डांस को देखकर फैंस लट्टू हो गए हैं। इस वायरल वीडियो में जिस एनर्जी के साथ सपना चौधरी डांस कर रही हैं, वह आम दिनों से डबल एनर्जी लग रही है।
सूट सलवार में सपना ने किया स्टेजतोड़ डांस
इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary)धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस डांस में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने लटको-झटको से लोगों का दिल धड़का रही हैं। इस डांस में सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के पीले रंग के सलवार सूट में स्टेजतोड़ डांस किया है। चाल शराबी गाने पर किए गए इस कमरतोड़ डांस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस वीडियो में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। फैंस भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं।
झलक पाने के लिए फैंस बेताब
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस लगातार टकटकी लगाकर उनके डांस को देख रहे हैं। फैंस हमेशा ही उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। डांसिंग क्वीन (Sapna Choudhary) की एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। सपना चौधरी के यूनिक डांस को देखकर फैंस दीवाने हो उठे हैं।
सपना चौधरी ने गांव से की थी शुरुआत
आज जिस तरह चमचमाती स्टेज पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) डांस करती हैं, शुरुआत ऐसी नहीं थी। पिता के देहांत के बाद घर चलाने के लिए डांस की दुनिया में आई सपना चौधरी ने गांव के स्टेज शोज से शुरुआत की थी। तब उनको रागनी प्रोग्राम के बीच में एक डांस करने का मौका मिलता था, लेकिन उन्होंने इतनी मेहनत की कि शो ही उनके नाम से होने लगे और स्टेज पर केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की ही परफॉर्मेंश होती है।