home page

Sapna Choudhary Video : कुर्ती ढिली पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई कमर

Sapna Choudhary Video :सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना चौधरी ने स्टेज पर आते ही फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर धमाल मचा रही हैं तो सपना चौधरी के फैंस स्टेज के नीचे झूम रहे हैं। सपना चौधरी वन टू वन कमर हिला रही हैं। सपना चौधरी को देख फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।

 | 
Sapna Choudhary Video : कुर्ती ढिली पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई कमर

HR Breaking News (Sapna Choudhary Video) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो हमेशा ही इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं। जाती हुई सर्दी के मौसम में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के एक वीडियों ने फैंस को गजब के लूक देकर माहौल को गर्म कर दिया है।

 

सपना चौधरी हिरणी जैसी चाल चलकर अपने हैवी फीगर को मटका रही है। सपना चौधरी डांस (Sapna Choudhary Video) के दौरान फिटिंग का टाइट सूट पहने हुए हैं। 

 


डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सेलिब्रिटीज की दुनिया में अलग पहचान बना ली है। सपना ने ये सब अपने डांस के बल पर हासिल किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का जब भी कोई डांस वीडिया आता है, हर तरफ सपना चौधरी के ही चर्चे होते दिखते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) देखने के लिए फैंस दूर दूर से पहुंचते हैं।

सपना चौधरी के वीडियो मचा रहे तहलका
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए वीडियो हो या पुराने वीडियो आते ही छा जाते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियोज को को देखकर उनके जैसे स्टेप्स लोग इंस्टा रील्स पर भी करते दिखते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का एक पुराना वीडियो भी खूब तहलका मचा रहा है। 

कुर्ती ढीली अंख जहरीली गाने पर मटकाया फीगर
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कुर्ती ढीली अंख जहरीली (Kurti Dhili Ankh Jehrili) गाने पर देसी डांस किया है। उन्होंने अपने डांस मुव्स में पूरी जान डाल दी है और पूरी एनर्जी के साथ फीगर मटकाया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वीडियो ने इंटरनेट पर गर्दा मचा दिया है। 

लोग भी सपना के संग झूम रहे
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) जब डांस करती हैं तो वह कभी अकेले डांस नहीं करती हैं, वह हमेंशा दर्शकों को अपने साथ कनेक्ट करती हैं। वह अपनी आंखों के इशारों और फेस एक्सप्रेशन से सभी फैंस को अपने साथ जोड़कर रखती हैं। यहीं वजह है कि सपना चौधरी स्टेप पर नाच रही हैं तो नीचे खड़े फैंस भी उनके संग झूमने लगे हैं। सपना चौधरी को यूं डांस करते देख उनके फैंस काफी खुश लग रहे हैं।

 
गांव से की शुरुआत, विदेशों तक पाई पहचान


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की थी। छोटी उम्र में पिता का साया सर से उठने के बाद घर चलाने के लिए सपना चौधरी ने डांसिंग मूव्स को अपना करियर बनाया। वैसे तो उन्होंने स्टेज पर रागनी गाने से शुरुआत की थी, लेकिन ढाई लीटर दूध गाने पर किए डांस से उनकी किस्मत पलटनी शुरू हो गई और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड तक नाम कमाया।