Sapna Choudhary ka Dance : 10 साल पहले सपना चौधरी इस डांस से हुई फेमस, मिली दौलत और शौहरत
Sapna Dance Video : सपना चौधरी की लचकती-बलखाती कमर पर हर कोई लट्टू हो जाता है। बेहद खूबसूरत डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है। लोग इनके नए डांस वीडियो का जिस बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह इनके पुराने डांस वीडियो (sapna ka old dance) भी फैंस को मदहोश कर देते हैं। आज से 10 साल पहले सपना चौधरी ने भरी जवानी में गदर डांस से कहर ढहा दिया था। वे इस डांस से रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं। इस डांस वीडियो ने सपना को लोकप्रियता तो दी ही, इसके साथ-साथ बेशुमार दौलत और शौहरत का धनी भी बना दिया।

HR Breaking News - (sapna old dance video)। स्टेज पर जब सपना चौधरी अपने डांस के लटके-झटके दिखाती हैं तो लोग आहें भरने लगते हैं। अपने हैवी फिगर को जब सपना चौधरी किसी गाने पर मटकाती हैं तो बूढ़े भी होश खो बैठते हैं। यही कारण है इनके स्टेज शो (sapna chaudhary stage show) में कई बार बूढ़े और युवा साथ नाचने तक मजबूर हो जाते हैं। ब्यूटी क्वीन व स्टार डांसर सपना चौधरी के एक गाने ने 10 साल पहले भी कुछ ऐसा ही तहलका मचाया था, जो आज भी लोगों में जोश भर देता है। इस गाने पर डांस करके सपना चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
इस गाने पर डांस करके मचाया था तहलका
10 साल पहले का यह डांस वीडियो (sapna chaudhary dance video)अक्सर सोशल मीडिया पर भी वायरल होता रहता है। फेमस हरियाणवी गाने 'सारा रोला पतली कमर का' पर डांस करके सपना ने 10 साल पहले यंग एज में कहर ढहाया था। इस डांस वीडियो को देखकर आज भी लोगों के दिल मचल जाते हैं।
इस गाने पर अपने डांस से सपना चौधरी ने लोगों की नींद उड़ा दी थी और दिन का चैन छीन लिया था। आज भी इस गाने को खूब देखा-सुना जाता है। इस गाने पर सपना के डांस मूव्ज (sapna chaudhary dance) देखना हर किसी को खूब भाता है।
बॉलीवुड में भी बना चुकी हैं पहचान
अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सपना चौधरी इस गाने पर डांस कर स्टार डांसर (stage dancer sapna chaudhary)बन गई थीं। लोग आज भी इस डांस वीडियो को बार-बार देखे बिना नहीं रह पाते हैं। हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी को बिग बॉस से भी काफी पहचान मिली। अब इनके चर्चे बॉलीवुड तक हैं। सपना चौधरी अब अपनी बॉयोपिक (sapna chaudhary biopic) को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। वे एक्ट्रेस के रूप में भी तगड़ी पहचान बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की ओर से देखे जा चुके 'सारा रोला पतली कमर का' पर सपना के डांस को लोग भर-भरकर प्यार दिया है। इस डांस वीडियो में एक ताऊ भी ठुमके लगाता नजर आ रहा है। ताऊ के डांस को भी दर्शक खूब मजे से देख रहे हैं।
करोड़ों में है नेटवर्थ
आज सपना चौधरी बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं और इनकी नेटवर्थ (sapna chaudhary ki networth) करोड़ों में हैं। आलीशान घर और कई गाड़ियों की मालकिन सपना चौधरी ब्यूटी के मामले में भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हैं। सपना का बोल्ड व देसी अंदाज हर किसी को प्रभावित करता है।
हमेशा सलवार सूट में डांस परफोर्मेंस देने वाली सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग वाली सपना चौधरी (sapna chaudhary viral dance) अच्छी सिंगर भी हैं।
आज कुछ ही घंटों की फीस लाखों में
आज डांस के फील्ड में सपना चौधरी का डंका पूरे देश में बज रहा है। एक डांस शो (sapna chaudhary dance show fees) की किसी समय में हजारों में फीस लेने वाली सपना चौधरी अब महज कुछ ही समय की डांस परफोर्मेंस के लिए लाखों रुपये चार्ज (sapna chaudhary dance fees) करती हैं। वे घंटे के हिसाब से फीस चार्ज करती हैं। सपना की बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में सपना के बोल्ड लुक को काफी पसंद किया गया। सपना चौधरी ने खुद को बहुमुखी प्रतिभा की धनी साबित किया है।