home page

Sapna ka Dance : फिटिंग के सूट सलवार में सपना चौधरी ने लगाए भारी भरकम ठुमके, नजर नहीं हटा पाए लोग

Sapna ka Dance : सपना चौधरी के डांस का का सुरूर लोगों के जहन में चढ़ गया और पब्लिक भी साथ में झूमने लगी। सपना चौधरी का ऐसा डांस देखकर फैंस बेकाबू हो गए। सपना चौधरी के हैव्वी फीगर में ठुमके मटकाते देख फैंस की नजरें उनके डांस मूव्स पर अटक गई और डांस से नजरें नहीं हटा पाए।

 | 
Sapna ka Dance : फिटिंग के सूट सलवार में सपना चौधरी ने लगाए भारी भरकम ठुमके, नजर नहीं हटा पाए लोग

HR Breaking News (Sapna ka dance) : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्टेज पर यूनिक डांस ने उनको अलग ही पहचान दिलाई है। सपना चौधरी जब अपनी डांस की परफॉर्मेंस देती हैं तो पब्लिक को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। सपना चौधरी (Sapna ka dance) को उनके डांस की वजह से डांसिंग क्वीन तो उनके एक्सप्रेशन्स की वजह से एक्सप्रेशन क्वीन व देसी अंदाज की वजह से देसी क्वीन कहा जाता है।

 

 

स्टेज पर सपना चौधरी के जलवे को देखकर उनके फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी  (Sapna ka dance)का नाम आते ही फैंस के दिलों दिमाग में उनक ठुमके, उनकी अदाएं आ जाती है। वो उनके डांस की परफॉर्मेंस को देखने के लिए सोशल मीडिया पर पहुंच जाते हैं, जहां उनके डांस के वीडिए एक दम से ट्रेंडिंग में आ जाते हैं। 

सपना के देसी अंदाज ने फैंस को बना दिया लट्‌टू


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna ka dance) ने अपने भारी ठुमकों से लोगों को दीवाना बना दिया है। देसी क्वीन के देसी अंदाज ने फैंस को लट्‌टू बना दिया है। फैंस उनके डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन के भी कायल हैं। 

स्टेज पर सपना चौधरी, ग्राउंड पर झूमे फैंस


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वायरल डांस वीडियो में नजर आ रहा है कि फैंस के साथ वह किस कदर कनेक्ट हो गई हैं। फैंस के सामने सपना (Sapna ka dance) गाने के एक एक बोल पर अलग-अलग स्टेप कर रही हैं। स्टेज पर सपना के जलवे देखकर उनके फैंस भी ग्राउंड पर झूमने को मजबूर हो गए हैं। उनके ठुमकों को देख हर कोई ठुमके लगाता नजर आ रहा है। 

तीखे बोल गाने पर काटा बवाल


सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में सपना चौधरी का तीखे बोल नाम के गाने पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी (Sapna ka dance) बिंदास स्टाइल में हरियाणवी स्टेप्स करती दिख रही हैं। उनके साथ फैंस भी थिरक रहे हैं। सपना चौधरी ने वीडियो में कई बार अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं। सपना के ठुमके देखने के लिए लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची है।


सपना के करियर की ऐसे हुई शुरुआत 


सपना चौधरी को आज लोग डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं, लेकिन सपना चौधरी (Sapna ka dance Video) का सपना डांसर बनने का नहीं था। उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद मजबूरी में घर चलाने के लिए अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी। वह धीरे धीरे डांस की ओर बढ़ गई और आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।