home page

Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने एनर्जेटिक डांस से लूट ली महफिल, युवाओं से लेकर बूढ़े हुए फिदा

Sapna ka Dance : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस की एनर्जी की बराबरी शायद ही कोई डांसर कर सके। जब वह अपनी एनर्जी के साथ डांस करती हैं तो युवाओं को तो छोड़ ही दें, बूढ़ें भी उनके डांस पर फिदा हो जाते हैं। कभी भी सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के चेहरे पर डांस करते हुए मायूसी नहीं दिखती है। वह हमेशा अपने डांस को अपनी मस्ती में करती हैं और हर स्टेप को उतना ही एंजॉय करती है, जितना पब्लिक करती है। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी ने एनर्जेटिक डांस से लूट ली महफिल, युवाओं से लेकर बूढ़े हुए फिदा

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। उनका डांस देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। सपना चौधरी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

 

कहीं सपना चौधरी (Sapna ka Dance) का स्टेज शो हो तो डांस देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। अकसर उनके डांस प्रोग्राम में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। उनके यूनिक मूव्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। 

 

 

 

सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल 
 

सपना चौधरी अपने डांस की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। उनका इन दिनों एक डांस वीडियो (Sapna ka Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे तो सपना चौधरी का हर वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाता है, लेकिन इस बार जो वीडियो में सपना के स्टेप्स हैं, वो दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी जमकर कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी को हरियाणा की देसी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) का डांस इतना एनर्जी से भरा है कि लोगों को भी साथ नाचने पर मजबूर कर दिया है। सपना चौधरी का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सपना चौधरी संग उनके फैंस भी नाच रहे हैं। 

हरियाणवी गानों की बढ़ा दी पॉपुलेरिटी
 

सपना चौधरी ने अपने स्टेज डांस की बदौलत हरियाणवी गानों को और पॉपुलर कर दिया है। उनके डांस शोज में जो हरियाणवी गाना बजता है, वह हीट हो ही जाता है। सपना चौधरी के लटके-झटके देखकर लोग अपना दिल हार बैठते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़ें तक उनके यूनिक डांस पर फिदा हैं।

  

सपना ने अपने डांस में मदसम्स अदाएं दिखाई है। इस वायरल वीडियो में (Sapna ka Dance) सपना चौधरी फिटिंग के सूट में स्टेजतोड़ डांस करतीं नजर आ रहीं हैं। सपना हरियाणवी गाने 'पानी लावै निक्कर निक्कर मैं' पर सपना चौधरी ने गजब की कमर लचकाई है। 

सपना की फैंस में है तगड़ी दीवानगी
 

सपना चौधरी (Sapna ka Dance) को फैंस जमकर प्यार देते हैं। कहीं भी उनका डांस हो फैंस तारीफ ही करते हैं। इस बार भी वायरल वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। उनके डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। सपना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सपना के फैंस में उनके लिए कैसी दीवानगी है।