Sapna ka Dance : तेरे बोल रसीले पर सपना चौधरी मटकाई ऐसी कमर, लोग नहीं हटा पाए नजर
Sapna ka Dance : सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो महफिल लूट लेती हैं। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) जब हिरणी से चाल चलकर मोरनी से गर्दन घुमाकर अपने फेस एक्सप्रेशंस देती है तो अच्छे अच्छों को अपना दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी को डांस की दुनिया में क्वीन का खिताब मिला हुआ है।

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी ने अपने डांसिंग मूव्स से डांस इंडस्ट्री में अलग ही जादू छोड़ रखा है। सपना चौधरी के ठुमकों पर फैंस दिल वारते हैं। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) जब भी डांस करती हैं तो करोड़ों फैंस के दिलों के तार हिला देती हैं। सपना चौधरी ने अपने जीवन में परिश्रम से यह मुकाम पाया है।
सपना का वीडियो हो रहा वायरल
सपना चौधरी को (Sapna Choudhary ka Dance) डांस की दुनिया में स्टेज से बॉलीवुड और कान्स अवॉर्ड शो तक का सफर तय करने का मौका मिला है। जब सपना चौधरी अपने लक को हिलाती हैं तो लोग उनके डांस को देखने खींच चले आते हैं। उनका इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपना (Sapna ka Dance) के देसी मूव्स देखकर फैंस आहें भर रहे हैं।
सपना चौधरी की अदाएं करती हैं घायल
सपना चौधरी (Sapna ka Dance) अपने डांस के साथ-साथ अपनी अदाओं के लिए भी जानीं जाती हैं। सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया है। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है। तेरे बोल रसीले गाने पर सपना के डांस (Sapna ka Dance) के जबरदस्त ठुमके देख फैंस घायल हो गए हैं। रातो रात सपना चौधरी का यह डांस वीडियो ट्रेंडिंग में आ गया है।
सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। वह कमेंट्स कर रहे हैं कि सपना के आगे कोई नहीं टिक पाएगा। जिस प्रकार से सपना चौधरी (Sapna ka Dance) डांस करती हैं फैंस उनके मूव्स को कॉपी करते नजर आते हैं। वहीं फैंस कमेंट्स में लव इमौजी भी भेज रहे हैं। टाइट सूट में किए गए इस डांस के आगे सपना चौधरी ने सबको फेल कर दिया है।
सपना चौधरी ने गांव की स्टेज से की शुरूआत
डांस की दुनिया में क्वीन का खिताब पा चुकीं सपना चौधरी (Sapna ka Dance) ने डांस की शुरुआत अपने पिता के देहांत के बाद मजबूरी में की थी। घर की जिम्मेदारियां कंधों पर आई तो सपना को पढ़ाई छोड़कर इस मनोरंजन की दुनिया में आना पड़ा। यहां उन्होंने गांव की स्टेज से शुरुआत की और आज सपना चौधरी (Sapna ka Dance) ने कान्स जैसे बड़े अवॉर्ड शो में शिरकत कर अपनी कामयाबी को दिखा दिया। इसके पीछे सपना चौधरी की मेहनत रही है।