Sapna ka Dance : इंग्लिश मीडियम पर सपना चौधरी ने लचकाई ऐसी कमर, लोग बोले- इसके आगे सब फेल
Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने नाचते हुए फैंस की ओर प्यार भरी अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी स्टेज पर एडी मार मार के नाच रही हैं। कभी कमर को अप डाउन तो कभी लेफ्ट राइट घूमा रही हैं। सपना चौधरी ने डांस करते हुए अपने दिल पर हाथ रखकर गजब के स्टेप्स किए हैं। नाचते हुए सपना चौधरी ने अपने हाथों से लोगों की ओर इशारे किए हैं। इसको देखकर पब्लिक भी साथ में नाचते नजर आ रही है।

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। ऐसा ही एक डांस सपना चौधरी का सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में हलवे हलवे चलते हुए अपनी कमर को गोल-गोल घूमाकर ठुमके लगाए हैं।
लोग बनाने लगे फोन उठाकर वीडियो
सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के डांस को देखकर लोग इतने पसंद कर रहे हैं कि फोन उठाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। लोग सपना चौधरी के डांस को एक दूसरे के कंधों पर चढ़कर देख रहे हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर एक घुटने के बल बैठकर ऐसे गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं कि बूढ़ों में भी उनका डांस देखकर एनर्जी आ गई है।
दांतों तले होंठ दबाकर दिए प्यारे एक्सप्रेशंस
सपना चौधरी ने दांतों तले होंठ दबाते हुए प्यारे-प्यारे एक्सप्रेशंस दिए हैं। आंखों से उन्होंने लोगों की ओर इशारे करके लोगों के दिलों पर छुरी चला दी है। लोग उनके डांस को खूब इंजॉय करते दिख रहे हैं।
स्टेज पर बैठे लोग भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पा रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) ने अपने देसी डांस में हरियाणवी डांस का तड़का लगाया है।
इंग्लिश मीडियम पर लचकाई कमर
सपना चौधरी ने इंग्लिश मीडियम पढ़ी-लिखी गाने पर कमर लचकाई है। उनके डांस को देखकर लोगों ने उनकी प्रशंसा की है। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के डांस को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि इसके आगे सब फेल हैं।
सपना चौधरी ने ऐसा डांस किया है कि लोग कहने पर मजबूर हो गए हैं कि सपना चौधरी ही डांस में नंबर वन हैं। इस डांस ने दिखा दिया है कि सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन क्यों कहा जाता है।
सपना चौधरी बनना चाहती थी अफसर
सपना चौधरी का बचपन का सपना अफसर बनने का था लेकिन 13 साल की उम्र में उनके सर से पिता का साया उठ गया। इसके बाद घर पर कमाने के लिए कोई नहीं था। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) ने घर चलाने के लिए मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और वहीं से एक फेमस डांसर बन गई।