home page

Sapna ka Dance : मेरा के नापैगा भरतार पर नींदे उड़ा गईं सपना चौधरी, लोग बोले- मैडम का जलवा कायम

Sapna ka Dance : सपना चौधरी इतने साल से डांस इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं और नंबर एक पर बनी हुई हैं। आज भी उनका डांस पहले की तरह क्रेजी कर देने वाला होता है। सपना चौधरी के डांस का जलवा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सपना चौधरी ने अपने स्टेप्स को और भी इंप्रूव कर लिया है। इन दिनों उनका एक नया डांस वीडियो आया है जिसमें सपना चौधरी ने तहलका मचा दिया है। 

 | 
Sapna ka Dance : मेरा के नापैगा भरतार पर नींदे उड़ा गईं सपना चौधरी, लोग बोले- मैडम का जलवा कायम

HR Breaking News (Sapna ka Dance) देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज के समय बच्चे से लेकर बूढ़ा तक जानता है। उनके डांस का जलवा इतना है कि हजारों की संख्या में लोग उनका डांस देखने के लिए पहुंच जाते हैं।

सपना चौधरी के डांस के दौरान लोग जमकर एंजॉय भी करते हैं। सपना चौधरी कभी भी अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सपना चौधरी फैंस का पूरा पैसा वसूल करा देती हैं। 

 

 

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 


वर्तमान में सपना चौधरी का एक डांस (Sapna ka Dance) वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे गजब के लटके झटके दिखाए हैं कि लोग देखते ही रह गए हैं।

सपना चौधरी ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है। सपना चौधरी के डांस को देखकर लोगों ने साथ में नाचना शुरू कर दिया है। 

टाइट फिटिंग के सूट में लचकाया हैवी फिगर 
सपना चौधरी का इन दिनों जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सपना चौधरी टाइट फिटिंग का सूट पहने हुए अपने हैवी फिगर को लचका रही हैं। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) में अब पहले से ज्यादा वजन नजर आ रहा है।

परंतु सपना चौधरी की एनर्जी और अंदाज वहीं पहले वाला दिखाई दे रहा है। सपना चौधरी पर कहीं भी उनका वजन भारी पड़ता नहीं दिख रहा है। फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि सपना चौधरी अब पहले से भी ज्यादा सुंदर दिख रही हैं। 

मेरा के नापैगा भरतार पर उड़ा दी नींद 


सपना चौधरी ने जो डांस किया है वह मेरा के नापैगा भरतार गाने पर किया गया है। इस डांस में सपना चौधरी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। सपना चौधरी के डांस (Sapna ka Dance) को देखकर लोग कहने पर मजबूर हो गए कि मैडम का जलवा अब भी कायम है। उनके डांस को देखकर लोगों ने खूब सीटियां बजाई हैं।

बॉलीवुड तक फिल्में की लेकिन स्टेज नहीं छोड़ी 


सपना चौधरी ने डांस (Sapna ka Dance) में इतना नाम कमाया कि वह बॉलीवुड तक फिल्में कर चुकी हैं। दोस्ती की साइड इफेक्ट में सपना चौधरी ने अपनी एक्टिंग दिखाई थी। परंतु सपना चौधरी ने अपने डांस का स्टेज नहीं छोड़ी है। उनका डांस दिन प्रतिदिन और भी निराला होता जा रहा है।

News Hub