ब्लैक फंगस इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है, कम इम्यूनिटी वाले लोगों को बना रहा शिकार -डॉ एमपी सिंह

HR BREAKING NEWS. कोविड-19 के कॉर्डिनेटर व अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के नेशनल एडिटर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया है और यह एक खतरनाक बीमारी है। जिससे बचाव करना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिए इस विषय पर डॉ एमपी सिंह का मानना है कि यह बीमारी एक तरह के फंगस या फफूंद से फैलती है।
यदि आपका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है तो यह जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करें शुगर के मरीज जल्दी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस रोग में आंख की नसों के पास फंगस इंफेक्शन जमा हो जाता है। जो रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है इसकी वजह से आंखों की रोशनी चली जाती है। यह इंफेक्शन उनको ज्यादा होता है जिनका शरीर किसी बीमारी से लड़ने में असमर्थ या कमजोर होता है।
दिल्ली में पोस्टर लगाकर पीएम मोदी से सवाल करने पर 12 लोगों को किया गिरफ्तार
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह फंगस आंख नाक के माध्यम से दिमाग तक पहुंचता है जो लोग अधिक लंबे समय तक वेंटिलेटर पर होते हैं या ज्यादा लंबे समय तक जिनको ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, उनको यह फंगस अपना शिकार जल्दी बना लेता है। इसमें सिर में दर्द आंखों में रेडनेस गालों पर सूजन नाक का जाम हो जाना आदि होता है तथा नाक पर काली पट्टी भी देखने को मिल सकती है। आंखों के नीचे दर्द तथा बुखार भी हो सकता है।