home page

Fatehabad तीन महीने तक विवाहिता से रेप करता रहा मोबाइल दुकान संचालक, महिला ने विरोध किया तो किया ये काम

Fatehabad Today News  फतेहाबाद में मोबाइल दुकान संचालक द्वारा विवाहिता से तीन महीने तक रेप करने का मामला सामने आया है। जब महिला ने उसकी दुकान पर जाना बंद कर दिया तो उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
 
 | 
Fatehabad mobile shop operator kept raping married woman for three months, did this work if the woman protested

HR BREAKING NEWS । हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad ) में मोबाइल फोन की दुकान के मालिक ने एक विवाहिता से कई महीने तक दुकान में दुष्कर्म किया।

किसी को बताने पर उसने उसे जाने से मारने की धमकी दी। महिला ने दुकान पर जाना छोड़ दिया तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। विवाहिता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस (Mahila Thana Police Fatehabad) ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें  शादी का झांसा देकर किया रेप,4 साल से युवक के चंगुल में फंसी है युवती


3 महीने तक किया रेप, फिर ब्लैकमेल


विवाहिता का आरोप है कि 6 सितंबर से 11 दिसंबर 2021 तक दुकान के मालिक ने उससे लगातार दुष्कर्म (rape) किया। जान से मारने की धमकी की वजह से उसने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई।

बाद में उसने दुकान पर आना जाना बंद कर दिया। अब फिर से दुकानदार उसे ब्लैकमेल करने लगा है। दुकान पर न आने पर वह दुष्कर्म की बात सभी को बताने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी जानें सौतेले पिता ने नाबालिग से किया रेप,तीनों सौतेली बेटियों को दोस्तों के सामने नाचने के लिए कहा


महिला का दुकान पर था आना जाना


महिला थाने में दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसका एक मोबाइल फोन की दुकान में आना जाना था। ऐसे में दुकान मालिक भी उससे बातचीत करके उससे नजदीकी बढ़ाने लगा। दुकान मालिक ने एक दिन उसे दुकान में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया। यह बात बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।


मामला दर्ज कर छानबीन शुरू


महिला थाना प्रभारी अरूणा (woman police station in-charge aruna) ने बताया कि विवाहिता ने दुकानदार के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी है। आरोप है कि युवक उससे दुकान पर बुलाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने परे जान से मारने की धमकी दी। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।