home page

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर ने मिलगेट से कैंची चौक तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने शनिवार को मिलगेट से कैंची चौक तक की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मिलगेट व आस पास के इलाकों के लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई और सरकार का आभार जताया। मिलगेट से लेकर रायपुर तक के रोड
 | 
बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर ने मिलगेट से कैंची चौक तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने शनिवार को मिलगेट से कैंची चौक तक की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मिलगेट व आस पास के इलाकों के लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई और सरकार का आभार जताया। मिलगेट से लेकर रायपुर तक के रोड में अब लोगों को गड्ढों के कारण तंग नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला, डा उमेद खन्ना, मनोहर लाल व जयप्रकाश के अलावा बीएंडआर के अधिकारी मौजूद रहे। बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि मिलगेट से रायपुर व न्याणा जाने वाले लोगों को टूटी सडक़ के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां के लोग टूटी सड़कों के कारण परेशान थे।

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप से सातरोड को जोड़ने वाली सड़क का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि बरवाला हलके में कोई सड़क टूटी नहीं रहेगी। संपूर्ण बरवाला हलके में विकास कार्य जारी है। मेरा प्रयास है कि बरवाला हलके में कोई टूटी व कच्ची सड़क न रहे। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि मिलगेट से कैंची चौक तक सड़क काफी समय से टूटी पड़ी थी। स्थानीय लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग पूर्ण होने जा रही है। 3 करोड 68 लाख 52 हजार रुपये की लागत से 700 मीटर की इस सडक़ का निर्माण कार्य आज शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से मिलगेट , सेक्टर 1-4, न्यू जवाहर नगर, विनोद नगर, मिर्जापुर, न्याणा, रायपुर व शिकारपुर जाने वाले लोगों को फायदा होगा। यह मिर्जापुर, न्याणा, रायपुर व  शिकारपुर जाने वाले लोगों के लिए मुख्य सड़क है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल  व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से शहर के विकास को लेकर निरंतर धनराशि जारी की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप बीएंडआर विभाग की ओर से सालों पुरानी सड़कों का निर्माण किया जा रहा हैं।

News Hub