home page

coronavirus india कैसे पता चलेगा कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज काम कर रहा है या नही? जानिए इसका तरीका

HR Breaking News (corona virus india) देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को बूस्टर डोज लग रहा हैं। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी हैं। मसलन जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं, क्या उन्हें तीसरे (corona virus india) डोज की जरूरत है। आखिर यह पता कैसे चलेगा?
 | 
coronavirus india  कैसे पता चलेगा कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज काम कर रहा है या नही? जानिए इसका तरीका

HR Breaking News (corona virus india) देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को बूस्टर डोज लग रहा हैं। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी हैं। मसलन जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं, क्या उन्हें तीसरे (corona virus india) डोज की जरूरत है। आखिर यह पता कैसे चलेगा? इसे पता करने का क्या तरीका है? क्या इसमें बहुत पैसे लगते है?

10 भैंसों की डायरी खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का dairy loan दे रही सरकार

दरअसल इन सभी सवालों का जवाब 1 टेस्ट में सामने आ जाएगा, जिसका नाम है एंटीबॉडी टेस्ट। जरूरत की खबर में आज हम आपको बताएंगे कि एंटीबॉडी (corona virus india) टेस्ट कैसे और कहां किया जा सकता है? इससे आपको किन-किन बातों की जानकारी मिलेगी और कितनी देर में आपके पास रिपोर्ट आ जाएगी…

किसी भी बैंक से ले सकते हैं 10 लाख तक का बिजनेस लोन(BUSINESS LOAN), देखिये पूरा प्रोसेस

एंटीबॉडी का (corona virus india) मतलब क्या होता है?


जब कोई वायरस आपके शरीर में आता है तो उससे लड़ने के लिए कुछ प्रोटीन बनते हैं, जो वायरस की तरह ही आपके शरीर (corona virus india) में होते हैं। ऐसे प्रोटीन को ही एंटीबॉडी कहा जाता है।

डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

वैक्सीन काम कर रही है या नहीं, क्या इस बात का पता एंटीबॉडी (corona virus india) टेस्ट में चलता है?
एंटीबॉडी टेस्ट कराने से इस बात का पता चलता है कि जो वैक्सीन (corona virus india) हमें लगी है वो काफी है या हमें दोबारा लगवाने की जरूरत है।

Lockdown News Update लॉकडाउन की आहट सुनते ही शराब और बिस्किट के लिए टूट पड़े लोग, इन चीजों की भी खूब डिमांड

अगर आपने वैक्सीन का दोनों डोज लिया है और टेस्ट के बाद आपकी एंटीबॉडीज कम आती हैं तो इसका मतलब है कि वैक्सीन का असर आपके शरीर (corona virus india) में कम हो गया है, लेकिन अगर आपके शरीर में एंटीबॉडीज ज्यादा हैं तो इसका मतलब है कि वैक्सीन अब भी काम कर रही है।

क्या सिर्फ वैक्सीन (corona virus india) लगवाने से एंटीबॉडी बनती हैं?


नहीं, सिर्फ वैक्सीन से एंटीबॉडीज नहीं बनती हैं। अगर आप कोरोना (corona virus india) से रिकवर हो चुके हैं और उसके बाद एंटीबॉडीज टेस्ट करवा रहें हैं तब भी आपके शरीर में एंटीबॉडी (corona virus india) बनेगी, जो टेस्ट करवाने पर पता चल जाएगी। आप चाहे तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

up election 2022 धड़ाधड़ इस्तीफों से बढ़ी भाजपा की चिंता, 14 जनवरी पर सबकी नजरें

एंटीबॉडी टेस्ट कराने (corona virus india) में कितना खर्च आता है?


इसका टेस्ट करवाने में लगभग 500 से 1000 हजार तक का खर्च आ सकता है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में एंटीबॉडी की (corona virus india) जांच के लिए डिप्कोवैन किट बनाई थी, जिसकी कीमत मात्र 75 रुपए है।

चार शादियां, चारों गैंगस्टर, गैंगस्टर मरते गए और लेडी डॉन सोनू पंजाबन (Sonu Punjaban) का धंधा बढता गया

रिपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है?
एंटीबॉडी टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट (corona virus india) मिलने में ज्यादा देर नहीं लगती है। आपको 1-2 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिल जाती है।

क्या एंटीबॉडी टेस्ट में कोरोना (corona virus india) संक्रमण का पता कर सकते हैं?
नहीं, एंटीबॉडी टेस्ट से इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है कि आप संक्रमित हैं या नहीं। इस टेस्ट से आपके शरीर में एंटीबॉडीज की मात्रा का ही पता लगाया (corona virus india) जा सकता है, जो संक्रमण से रिकवर होने के बाद बनती है या फिर वैक्सीन लगवाने के बाद।

रिकवर होने के कितने दिन बाद (corona virus india) करवाना चाहिए ये टेस्ट?
अगर आप कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए हैं, तो (corona virus india) लगभग 2 हफ्ते बाद आप ये टेस्ट करवा सकते हैं, क्योंकि ठीक होने के 13-14 दिन बाद आपके शरीर में एंटीबॉडीज बन जाती हैं।

News Hub