हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे मरीज, लंबी लाइनों से मीलेगी राहत

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लगनी वाली लंबी लाइनों से मरीजों को छुटकारा दिलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के जरिए मरीज अस्पताल आए बिना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में स्वस्थ हरियाणा ऐप डॉउनलोड करना होगा। ऐप पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए मरीज स्वस्थ हरियाणा ऐप पर खुद का रजिस्ट्रेशन करके प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में समय बुक कर सकते हैं।
इस सुविधा के शुरू होने से अस्पताल में लगने वाली लंबी लाइन में लगकर पर्ची बनवाने व फिर डॉक्टर के लिए इंतजार करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
पिता के सपने को पूरा करने KBC की हॉटसीट पर बैठी हिसार की बेटी
ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए मरीज को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में स्वस्थ हरियाणा ऐप डॉउनलोड करना होगा। ऐप पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल फोन पर संदेश आएगा। वह अस्पताल में ओपीडी काउंटर दिखाकर पर्ची कटवा सकते हैं। तभी चिकित्सक दवा व टेस्ट लिखेगा। पंजीकरण करते समय ऑप्शन मिलेगा कि आपको किस चिकित्सक से जांच करानी है और कब चेकअप करा सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑफलाइन चेकअप स्लिप बनाने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी यानी ओपीडी पर्ची लेनी होगी।
23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द
नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि ऐप से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकेगा। अस्पताल में आने पर पंजीकरण का संदेश दिखाकर ओपीडी पर्ची लेनी होगी। हमारी ओर से अस्पताल में अलग से ओपीडी काउंटर की व्यवस्था कर दी गई है। मरीज अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड देख पाएंगे। किसी भी स्वास्थ्य संस्थान व ओपीडी का चयन कर सकेंगे। जांच रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
जीजेयू ने 2005 बैच के बाद वाले सभी विद्यार्थियों को दिया परीक्षा देने के लिए मर्सी चांस
अस्पताल में अलग से ओपीडी काउंटर बना दिया गया है। मगर यहां भीड़ कम होगी। वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से पेपर वर्क भी कम हो जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सक से चेकअप, लैब में टेस्ट, इंजेक्शन से लेकर दवाई लेने तक एक ही कोड प्रयोग किया जा सकेगा। वहीं लोगों को लाइनों में लगने के लिए जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी और समय भी बचेगा।