सपना चौधरी के पति वीर साहू ने दो लोगों पर दर्ज करवाया मामला, मानहानी का दावा भी ठोका

चंडीगढ़। सपना चौधरी के मां बनने के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद जहां वीर ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर गलत टिप्पणी करने वालों को खूब खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने गलत वीडियो पोस्ट करने वाले को महम आने के लिए भी कहा था। वो युवक तो वहां नहीं आया था लेकिन वीर साहू अपने साथियों से साथ वहां गए थे। इस मामले में पुलिस ने कोविड-19 के उल्लंघन के तहत वीर साहू और 70 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया था। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। ब वीर साहू ने हांसी पुलिस थाना में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। वीर साहू ने नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा पर मामला दर्ज करवाया है। वीर साहू ने कहा कि उनके द्वारा कुछ गुंडे भी उनके घर भेजे गए थे। साथ ही उन्होंने मानहानी का दावा भी ठोका है।
वीर साहू ने कहा कि हर्ष छिकारा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने उस पोस्ट में वीर साहू और उनके परिवार के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किए थे। वीर साहू ने हर्ष छिक्कारा को पोस्ट हटाने के लिए कहा था लेकिन उसने पोस्ट नहीं हटाई। जब उनके परिवार के बारे में भरा बुला कहा गया तो वीर साहू खुद फेसबुक पर लाइव आए थे और जमकर गलत प्रतिक्रिया देने वालों की क्लास भी लगाई थी। वीर साहू ने एक बार फेसबुक पर लाइव आकर गलत टिप्पणी करने वाले को महम आने के लिए कहा था। महम इसलिए बुलाया था क्योंकि उस युवक ने वीडियो पोस्ट कर कहा था कि अगर वीर साहू में दम है तो वो उससे आकर मिले। इसके बाद वीर साहू ने उसे चेतावनी दी थी। लेकिन वह युवक वहां नहीं आया था।
जब प्रशासन को इस बात का पता चला कि महम के एतेहासिक चबूतरे पर भीड़ इकट्ठी होने वाली है तो प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी थी। धारा 144 लागू होने के बाद वीर साहू और उनके समर्थक वहां जाकर पास के गांव फरमाना में चले गए थे। वीर साहू द्वारा प्रशासन से वहां आने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी करने की अनुमति उन्हें नहीं दी। दो दिन बाद पुलिस द्वारा इस मामले में वीर साहू और उनके 70 अन्य साथियों पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा था कि कोरोना के चलते वीर साहू और उनके साथियों द्वारा ने न कोविड-19 के नियमों का पालन किया न सोशल डिस्टेंसिंग बरती और न ही मास्क का प्रयोग किया। जिसके तहत ये मामला दर्ज किया गया है। अब शुक्रवार को वीर साहू ने 2 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। वीर साहू ने उक्त युवकों पर मानहानि का दावा भी ठोका है।